

हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर की गई, जिसमें बुग्गावाला थाना पुलिस की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
Haridwar: हरिद्वार पुलिस ने तेजी और तत्परता दिखाते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर की गई, जिसमें बुग्गावाला थाना पुलिस की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस गंभीर घटना पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 376 भादवि एवं 3/4 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा अपराध संख्या 48/2025 दर्ज किया।
मामला बुग्गावाला थाना क्षेत्र के ग्राम नौकराग्रांट से संबंधित है। 11 सितंबर 2025 को ग्राम निवासी वादिया ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अक्षय पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम सिक्का, थाना शामली (उत्तर प्रदेश) बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस गंभीर घटना पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 376 भादवि एवं 3/4 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा अपराध संख्या 48/2025 दर्ज किया।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और न्यायालय में बयान दर्ज करवाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया और दबिश दी जाने लगी।
लगातार प्रयासों और गहन खोजबीन के बाद 13 सितंबर 2025 को पुलिस टीम ने फरार चल रहे आरोपी अक्षय (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
हरिद्वार में ढोंगी बाबाओं का पर्दाफाश, ऑपरेशन कालनेमि में दो ढोंगी बाबा गिरफ्तार
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक ममता रानी, कांस्टेबल विक्रम, कांस्टेबल दिलीप और होमगार्ड महिपाल की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई ने पीड़िता और उसके परिजनों को न्याय दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है।
हरिद्वार में दिनदहाड़े हरियाणा पुलिस पर गोलीबारी, खौफनाक वारदात में सब इंस्पेक्टर घायल
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नाबालिगों और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के लिए जिले की सीमाओं में छिप पाना असंभव है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी, ताकि समाज में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।