

हरिद्वार के रुड़की में शुक्रवार को दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है जिससे इलाके में हड़कप मच गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल है। वे भयभीत हैं।
रुड़की में शख्स की हत्या
Haridwar: रुड़की में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आया है। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर क्षेत्र में एक शख्स की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के एक मंदिर के पास पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना से इलाके में हडकंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यजू संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान कंवरपाल के रुप में हुई है। हादसा रुड़की तहसील अंतर्गत टोडा कल्याणपुर क्षेत्र में हुई।
जानकारी के अनुसार कंवरपाल गुरुवार शाम को अपने घर से निकला था, लेकिन करीब तीन घंटे तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की, तो गांव के मंदिर के पास उसका रक्तरंजित शव मिला। शव की स्थिति देखकर हर कोई सन्न रह गया। पीठ पर गहरे चाकू के घाव, शरीर के अन्य हिस्सों पर कट के निशान और एक हाथ पूरी तरह से काटा हुआ था।
बताया जा रहा है कि मृतक कंवरपाल का बेटा बीएसएफ में तैनात है। मृतक परिवार से किसी की रंजिश होने की भी जानकारी है।
परिजनों ने बताया कि कंवरपाल का किसी से पुराना विवाद चल रहा था। हालांकि उन्होंने किसी पर सीधा आरोप नहीं लगाया है, लेकिन रंजिश के एंगल को पुलिस ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।
मृतक का बेटा बीएसएफ (BSF) में तैनात है, जो सूचना मिलते ही घर लौटने की तैयारी कर रहा है।
Uttarakhand: ITI कर रहे छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले, प्रशिक्षण के दौरान मिलेंगे 8 हजार रुपए
सीओ पंत ने बताया कि कंवरपाल नाम के व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर जाँच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। सभी तथ्यों और सबूतों के आधार पर मामले की जाँच की जा रही है।
Uttarakhand: मिड डे मील घपले की जांच शुरू, जानिए पूरा अपडेट
ग्रामीणों ने बताया कि रुड़की में अपराधी बैखौफ घूम रहे हैं उन्हें किसी की भी भय नहीं हैं। और वह इलाके में अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
इस जघन्य हत्या से गांव में डर और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं गांव की शांति को भंग कर रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।