

उत्तराखंड में कोरोना ने पैर पसारने शुरु कर दिये हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तराखंड में कोरोना ने पसारे पांव
देहरादून: उत्तराखंड में दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना हो गया है। नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेशभर में सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार एक महिला मरीज गुजरात की यात्रा करके लौटी थी। महिला का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है। जबकि दूसरी मरीज हाल ही में बेंगलुरू से लौटी है।
स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी जिलों में सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर किसी एक स्थान पर अधिक संख्या में लोगों के संक्रमित होने के लिए निगरानी बढ़ाने को कहा गया है। मरीजों में इस तरह के लक्षण मिलने पर उनकी आवश्यक रूप से जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही राज्य के सभी अस्पतालों को लक्षण के आधार पर मरीजों की स्क्रीनिंग और जांच कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में ट्रैवल हिस्ट्री वाले दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्थानीय स्तर पर किसी मरीज में अभी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि निजी व सरकारी अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (आइएलआइ) और गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (सार्स) से पीड़ित प्रत्येक मरीज की अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि यह भी निर्देश दिए हैं कि जांच संबंधी जानकारी इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफार्मेशन प्लेटफॉर्म (आइएचआइपी) पर दर्ज करें।
सीएमओ ने चेतावनी दी है कि राज्य व केंद्र सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने या लापरवाही बरतने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने दी सावधानी बरतने का निर्देश