Haridwar News: दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सक्रिय हुई दिव्यांग सहारा समिति, जानें पूरी खबर

दिव्यांग समाज की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर दिव्यांग सहारा समिति लगातार सक्रियता दिखा रही है। पढ़ें पूरी खबर

हरिद्वार: दिव्यांग समाज की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर दिव्यांग सहारा समिति लगातार सक्रियता दिखा रही है। इसी क्रम में समिति के अध्यक्ष शाकिर अली ने मंगलवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट कर दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा।

हरिद्वार जिले में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन

जिलाधिकारी कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान शाकिर अली ने जिलाधिकारी को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि हरिद्वार जिले में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन हैं, लेकिन उन्हें कई सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी नहीं मिल पाती। ऐसे में जरूरतमंद दिव्यांग उचित लाभ से वंचित रह जाते हैं।

दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर...

शाकिर अली ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि दिव्यांगों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाई जाए। इसके लिए पंचायत सचिवों और ग्राम प्रधानों को जागरूक किया जाए, ताकि दिव्यांगजन समय पर प्रमाण पत्र, पेंशन, ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग, छात्रवृत्ति जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने जिले में दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर लगाए जाने की भी मांग रखी, ताकि उनके प्रमाण पत्र बनाने से लेकर योजनाओं का लाभ दिलाने तक की प्रक्रिया सरल हो सके।

शीघ्र समाधान की दिशा में कदम उठाए..

इस दौरान समिति अध्यक्ष शाकिर अली ने समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह से भी भेंट की और विस्तृत चर्चा की। उन्होंने समाज कल्याण विभाग से दिव्यांगजन पेंशन, उपकरण वितरण, छात्रवृत्ति योजना, विवाह प्रोत्साहन योजना सहित अन्य सुविधाओं की प्रगति रिपोर्ट साझा करने की अपील की। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जिन दिव्यांगजनों को पेंशन नहीं मिल रही है, उनकी सूची बनाकर शीघ्र समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएं।

दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान

समिति अध्यक्ष ने दोनों अधिकारियों से यह भी कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनका सशक्तिकरण ही समाज की असली ताकत है। शाकिर अली ने बताया कि समिति हर स्तर पर प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान कराने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही विभिन्न तहसीलों में जाकर दिव्यांगजन से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को एक बार फिर से प्रशासन के सामने रखेंगे।

इस अवसर पर समिति के कुछ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह ने समिति को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप दिव्यांगजनों को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Exclusive Interview: मौलाना की पिटाई करने वाले नौजवान बोले- डिंपल यादव के खिलाफ बोलने वालों को फिर पीटेंगे

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 29 July 2025, 9:19 PM IST