नैनीताल में नशे के खिलाफ अभियान, युवाओं को नशीली दवाओं से बचने का दिया ये मूल मंत्र

नैनीताल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश में आयोजित रैली में छात्रों और अध्यापकों को नशे और नशीली दवाओं से बचने के लिए विधिक जानकारी दी गई और समाज में जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

Nainital: जनपद में नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश और प्रभारी अध्यक्ष प्रथम अपर जिला न्यायाधीश संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। रैली का शुभारंभ संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।

नश के खिलाफ जागरूकता पर उन्होंने बताया कि नशीली दवाईयों का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और व्यवितियों को विभिन्न प्रकार’ की बीमारी जैसे-खाँसी, गलाव फेफडे खराब होने की संभावना होती है।

नशे से बचने के बताये उपाय

नशे के दुरूपयोग से केवल शारीरिक अपितु मानसिक स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है जिससे नशे में लिप्त व्यक्ति अपराध की ओर अग्रसर होता है। कभी-कभी नशे में लिप्त व्यवित की मृत्यु भी हो जाती है जिससे उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है।

शिविर में उपरिथित युवाओं एंव आम जनमानस को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलायी गयी। शिविर में उपरिथत आम जनमानस को बताया गया कि यदि कोई व्यकित नशे से ग्रस्त है तो उसे जिला चिकित्सालय लाया जा सकता है।

नैनीताल में 14 वर्षीय किशोरी ने दिया बच्ची को जन्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

यह रैली में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ, अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चेतराम शाह ठुलघरिया इंटर कॉलेज, मोहनलाल शाह बालिका विद्या मंदिर और विशप शाह तल्लीताल के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने भाग लिया। जागरूकता रैली सिविल कोर्ट परिसर से शुरू होकर माल रोड होते हुए चेतराम शाह ठुलघरिया इंटर कॉलेज के सभागार में समाप्त हुई।

छात्र छात्राओं को नशीली दवाओ के दुरुपयोग,नशीली दवाओं की लत,नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों तथा नशा पीड़ितों को नशा उन्मूलन के संबंध में जानकारियां दी गई।

सभागार में वक्ताओं ने छात्रों को नशे और नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में विधिक जानकारी दी और समाज से नशे को दूर करने के उपाय समझाए। अंत में सभी विद्यालयों और अध्यापकों को विधिक कार्यों में भागीदारी के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

नैनीताल में दशहरा और वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़; चार महीने की सुस्ती के बाद लौट रही रौनक

इस मौके पर परिवार न्यायालय के सुधीर तोमर, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि रंजन, सीनियर सिविल जज हर्ष यादव, सिविल जज जूनियर डिवीजन उर्वशी रावत, प्रथम अपर सिविल जज रुचिका गोयल, द्वितीय सिविल जज स्नेहा नारंग, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। रैली में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सोहन तिवारी, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेमा शर्मा, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रीत भट्ट और रिटेनर फ्रंट ऑफिस तारा आर्य, यशवंत कुमार, अंबिका भी मौजूद रहे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 5 October 2025, 6:52 PM IST