

ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का मंगलवार को संस्थान की इंस्टीट्यूट बॉडी के सदस्य एवं सांसद चन्द्र शेखर आजाद ने औचक निरीक्षण किया।
ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का मंगलवार को संस्थान की इंस्टीट्यूट बॉडी के सदस्य एवं सांसद चन्द्र शेखर आजाद ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की गहन जानकारी ली। सांसद के इस निरीक्षण से संस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की उम्मीदें जाग उठी हैं।
कार्यक्रमों और नई पहल से अवगत
निरीक्षण के दौरान सांसद का स्वागत AIIMS की डायरेक्टर डॉ. मीनू सिंह ने किया। उन्होंने सांसद को संस्थान की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं, चल रहे कार्यक्रमों और नई पहल से अवगत कराया। सांसद ने विशेष रूप से आयुष विभाग का भी निरीक्षण किया, जहां पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ समन्वयित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई।
देशभर में एक अलग पहचान...
सांसद आजाद ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि आयुष और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के सम्मिलन से मरीजों को बेहतर और समग्र उपचार उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह समन्वय स्वास्थ्य सेवाओं में नई दिशा प्रदान करेगा और इससे संस्थान देशभर में एक अलग पहचान बना सकता है।
गुणवत्ता पर विशेष ध्यान...
निरीक्षण के दौरान सांसद ने प्रबंधन को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा और उन्हें मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने संस्थान प्रशासन से कहा कि सुविधाओं को और अधिक सुलभ एवं सुदृढ़ बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
आने वाले मरीजों की अपेक्षाएं...
सांसद ने कहा कि AIIMS ऋषिकेश देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक है और यहां आने वाले मरीजों की अपेक्षाएं भी बड़ी हैं। ऐसे में संस्थान का दायित्व है कि वह स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और उच्च गुणवत्ता बनाए रखते हुए लगातार नए प्रयोग करता रहे।
बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम...
निरीक्षण के बाद सांसद ने संतोष जताते हुए कहा कि AIIMS में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में संस्थान देश के कोने-कोने से आने वाले मरीजों के लिए और अधिक उपयोगी साबित होगा।
करीब एक घंटे तक चले इस औचक निरीक्षण से यह स्पष्ट हो गया कि सांसद की सक्रियता और सुझावों से AIIMS ऋषिकेश में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को और ऊंचा उठाने की संभावनाएं प्रबल हुई हैं।