Dehradun के कालूवाला में हादसा, सिंचाई नहर में डूबने से युवक की मौत

देहरादून के कालूवाला स्थित सौंग नदी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 May 2025, 5:32 PM IST
google-preferred

देहरादून: जनपद के जौलीग्रांट के कालूवाला में सौंग नदी पर बने सिंचाई नहर हेड पर नहाते समय एक युवक की डूबने से मौक हो गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को नहर के हेड से निकालकर 108 की मदद से सीएचसी डोईवाला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान अनुज नेगी (16) के रूप में हुई है। युवक अठूरवाला का निवासी था।

जानकारी के अनुसार जौलीग्रांट सिंचाई नहर का हेड है। सुबह काफी लोग वहां पर नहा रहे थे। इसी दौरान अठूरवाला का एक युवक सिंचाई नहर सिर में डूब गया।

कालूवाला प्रशासक पंकज रावत ने कहा कि कालूवाला में सौंग नदी में जौलीग्रांट सिंचाई नहर का हेड है। जिससे सिंचाई नहर में पानी जाता है। जिसे करीब दो साल पहले बनाया गया था। रविवार सुबह काफी लोग वहां पर नहा रहे थे। इसी दौरान अठूरवाला का एक युवक सिंचाई नहर सिर में डूब गया। जिससे उसके सिर में भी चोट आई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर हेड पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की गई है कि नहर के आस-पास सुरक्षा के उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

सभासद संदीप नेगी ने कहा कि युवक अठूरवाला का रहने वाला है। सूचना पाकर युवक के परिजन डोईवाला अस्पताल पहुंचे। उधर डोईवाला चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस भंडारी ने कहा कि युवक को मृत घोषित किया गया है।

खबर अपडेट हो रही है...

 

Location : 

Published :