ABVP विजेता दल की धामी से मुलाकात, क्या युवाओं को मिलने जा रही है नई जिम्मेदारी?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने शासकीय आवास पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के देहरादून जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से विजयी होकर आए छात्र प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 1 October 2025, 2:54 PM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने शासकीय आवास पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के देहरादून जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से विजयी होकर आए छात्र प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा ही राष्ट्र और राज्य की प्रगति की असली शक्ति हैं। उनकी सक्रिय भागीदारी से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन और नई ऊर्जा का संचार संभव है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है और छात्र राजनीति समाज में नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। धामी ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी प्राथमिकता दें।

महराजगंज में फर्जी शपथपत्र बनाकर पेट्रोल पंप डीलरशीप हड़पने की साजिश, जालसाजी का मुकदमा दर्ज

मुलाकात के दौरान विजेता छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री को अपनी आगामी योजनाओं और छात्र समाज के हित में किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने, छात्र हितों की रक्षा करने और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अधिक सक्रिय रूप से जोड़ने के लिए वे निरंतर कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि हर युवा अपने सपनों को साकार करने के लिए बेहतर अवसर प्राप्त करे।

धामी ने इस दौरान यह भी कहा कि उत्तराखंड की युवा शक्ति को राष्ट्र और राज्य निर्माण की धारा में जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी ऊर्जा और उत्साह को सकारात्मक दिशा में लगाकर समाज को नई राह दिखाएं।

UP Encounter: झांसी में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा; चार अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का किया भंडाफोड़

बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने विजेता दल को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे छात्र समाज के हित में काम करते हुए राज्य के भविष्य को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस मुलाकात ने न केवल छात्रों में उत्साह बढ़ाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि सरकार युवाओं की आवाज सुनने और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 1 October 2025, 2:54 PM IST