हल्द्वानी: गौजाजाली में युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौजाजाली में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 31 May 2025, 4:31 PM IST
google-preferred

हल्द्वानी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौजाजाली में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। सुबह जब स्थानीय लोगों ने युवक का क्षत-विक्षत शव देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतक की पहचान राजेन्द्र नगर, हल्द्वानी निवासी एक युवक के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिस बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया गया, वह बेहद चिंताजनक है और क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करता है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को आपसी रंजिश की आशंका नजर आ रही है। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य और शुरुआती जांच के आधार पर यह मामला निजी दुश्मनी का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और सभी पहलुओं से गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का मानना है कि इस हत्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

घनी आबादी वाले गौजाजाली क्षेत्र में इस तरह की जघन्य वारदात से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय से अपराधों में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे आमजन भयभीत हैं।

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज की जाएगी। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को लिखित तहरीर नहीं सौंपी गई है। जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी, एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौजाजाली की यह हत्या केवल एक आपराधिक वारदात नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती आपसी रंजिश और कानून-व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर करती है। अब पुलिस पर यह जिम्मेदारी है कि वह निष्पक्ष और तेज़ जांच कर दोषियों को कानून के कठघरे में लाए, ताकि क्षेत्र में फिर से शांति और सुरक्षा का वातावरण स्थापित हो सके।

Location : 

Published :