ऋषिकेश में बड़ा हादसा टला; भद्रकाली के पास बस में लगी आग, यातायात पुलिस ने ऐसे बचाई जान

ऋषिकेश जा रही तीर्थयात्रियों की बस में अचानक आग लग गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए पूरी घटना

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 June 2025, 8:27 AM IST
google-preferred

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब एक बस बदरीनाथ से ऋषिकेश लौट रही थी तभी अचानक उस बस में भद्रकाली के पास आग लग गई। गनीमत यह रही कि यातायात पुलिस के जवानों ने समय रहते बस को रोककर सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और आग पर काबू पा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 8 बजकर पांच मिटन में हुई है, जब बस भद्रकाली से ढालवाला की तरफ जा रही थी। इस दौरान ये बड़ी घटना घटी।

इंजन में लगी आग
बता दें कि बस के आगे वाले बाएं टायर के ऊपर इंजन में आग लगी थी, जिसके चलते बस में धुआं उठने लगा, जिसे देखकर यातायात पुलिस के जवानों ने शोर मचाकर बस चालक को सूचित किया। चालक ने तुरंत हर्बल गार्डन के पास बस को रोक दिया।

चारधाम से लौट रहे थे तीर्थयात्री
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बस में कुल 42 यात्री सवार थे। घटना के दौरान सभी 42 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और आग पर काबू भी पा लिया गया। ये सभी तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा करने के लिए आए थे।

ऐसे बुझी आग
यातायात पुलिस के जवानों ने घटना के दौरान सभी तीर्थयात्रियों को बस से नीचे उतारा और बस में लगे आग को अग्निशमन यंत्र की सहायता से बुझाया। जिसके बाद घटनास्थल पर भद्रकाली चौकी की पुलिस भी पहुंची।

दूसरे वाहन से तीर्थयात्रियों को ऋषिकेश भेजा
आग पर काबू पाने के बाद सभी 42 तीर्थयात्रियों को दूसरे वाहन से ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप ले जाया गया। फिलहाल सभी यात्री और बस चालक समेत कंडेक्टर सुरक्षित है।

उत्तराखंड में अन्य घटना
उत्तराखंड में सड़क हदासों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां इसी कड़ी में एक और सड़क हादसा जुड़ गया है। बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान एक गंभीर हादसा और हुआ है, जहां गुजरात से आए तीर्थयात्रियों की बस नई टिहरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करने के बाद केदारनाथ जा रही थी। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजकर 30 मिनट में यह हादसा टिपरी-नंदगांव मार्ग पर डबा खाले के पास हुआ।

Location : 
  • Rishikesh

Published : 
  • 12 June 2025, 8:27 AM IST

Advertisement
Advertisement