Ballia News: बिजली मरम्मत के दौरान 18 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

बलिया के बांसडीह क्षेत्र में 18 वर्षीय बिजली मिस्त्री राकेश तुरहा की करंट लगने से मौत हो गई। तार जोड़ते समय हादसा हुआ। सीएचसी बांसडीह ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
मांग की है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 30 July 2025, 9:20 AM IST
google-preferred

Ballia: बांसडीह नगर पंचायत के वार्ड नंबर-11 गुदरी बाजार में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली का काम करते समय 18 वर्षीय युवक राकेश तुरहा की करंट लगने से मौत हो गई।

काम के दौरान हुई मौत
स्थानीय लोगों के अनुसार, राकेश तुरहा पेशे से बिजली मिस्त्री था और वह अपने घर के पास ही एक मकान में विद्युत तार जोड़ने का कार्य कर रहा था। काम के दौरान अचानक उसे करंट लग गया, जिससे वह नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बांसडीह ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में कोहराम
युवक की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बिजली से संबंधित सुरक्षा उपायों पर लापरवाही को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।

अन्य घटना
ऐसी ही एक घटना रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव के पास हुई। जहां बिजली विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रामपुर गांव निवासी रामू पासवान (45) पुत्र सत्यनारायण पासवान के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, रामू पासवान ऐहार गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर काम करते थे। वहीं पास में लगी एलटी लाइन का 440 वाट का तार टूटा हुआ था। रामू इस टूटे हुए तार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बिजली विभाग द्वारा टूटे तार की मरम्मत न करने की लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की

एसडीएम ने घटना का संज्ञान लिया...

उप जिलाधिकारी डलमऊ अहमद फरीद खान ने आज पूर्वान्ह में विद्युत का तार गिरने से करेंट की चपेट आने से रामू (उम्र 45 वर्ष) पुत्र सत्य नारायण ग्राम-रामपुर, मजरा ऐहार, थाना लालगंज जिला रायबरेली की मृत्यु होने का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवारिकजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वाना दी। उन्होंने परिवारिकजनों को हर संभव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 30 July 2025, 9:20 AM IST