बिजली विभाग की लापरवाही से गई व्यक्ति की जान, एसडीएम ने व्यक्त किया शोक

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव के पास बिजली विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एसडीएम ने शोक व्यक्त किया है। पढिये पूरी खबर

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव के पास बिजली विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रामपुर गांव निवासी रामू पासवान (45) पुत्र सत्यनारायण पासवान के रूप में हुई है।

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू

August Bank Holiday 2025: झटपट निपटा लें सारे काम, अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की पूरी सूची जारी

जानकारी के मुताबिक, रामू पासवान ऐहार गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर काम करते थे। वहीं पास में लगी एलटी लाइन का 440 वाट का तार टूटा हुआ था। रामू इस टूटे हुए तार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बिजली विभाग द्वारा टूटे तार की मरम्मत न करने की लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एसडीएम ने घटना का संज्ञान लिया...

उप जिलाधिकारी डलमऊ अहमद फरीद खान ने आज पूर्वान्ह में विद्युत का तार गिरने से करेंट की चपेट आने से रामू (उम्र 45 वर्ष) पुत्र सत्य नारायण ग्राम-रामपुर, मजरा ऐहार, थाना लालगंज जिला रायबरेली की मृत्यु होने का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवारिकजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वाना दी। उन्होंने परिवारिकजनों को हर संभव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया।

आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित

मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि मृतक के परिवारिकजनों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए  कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर घटना का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही  शव को पोस्टमार्टम कराये जाने के लिए भिजवा दिया गया है।

Sonbhadra News: नाग पंचमी के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, प्रतियोगिता स्थल पर उमड़ा जनसैलाब

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 July 2025, 6:33 PM IST