योग सप्ताह का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन, अधिकारीगण और नागरिकों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

महराजगंज में योग सप्ताह का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 June 2025, 7:33 PM IST
google-preferred

महराजगंज: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा, लेकिन इसके पूर्व योग के प्रति जनजागरूकता और सहभागिता को प्रोत्साहित करने हेतु जनपद में योग सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह महन्त दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम, चौक में योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सुबह 6:30 बजे फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, योग साधक और आम नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक शुभम द्विवेदी और आशुतोष चौधरी द्वारा "कॉमन योग प्रोटोकॉल" के अंतर्गत 45 मिनट का योगाभ्यास कराया गया। अभ्यास सत्र में जिलाधिकारी और डीएफओ निरंजन सुर्वे समेत सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया। योगाभ्यास में ताड़ासन, कटिचक्रासन, अर्धचक्रासन जैसे सरल परंतु प्रभावशाली योगासनों के साथ नाड़ी शोधन, भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान का भी अभ्यास कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग भारत की अद्भुत देन है, जिसे आज पूरा विश्व स्वीकार कर चुका है। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन और मस्तिष्क को भी संतुलित करता है। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि योग सप्ताह के दौरान प्रतिदिन योग करें और इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।

उन्होंने बताया कि 15 से 21 जून तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक योग अभ्यास, स्वास्थ्य शिविर और योग जागरूकता रैलियां शामिल हैं।

इस आयोजन में पीडी रामदरश चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के. शर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. द्विवेदी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री कन्हैया यादव, समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Location : 

Published :