World No Tobacco Day 2025: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आज हुआ हस्ताक्षर अभियान व गोष्ठी आयोजित

रायबरेली विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आज हुआ हस्ताक्षर अभियान व गोष्ठी आयोजित की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 31 May 2025, 8:06 PM IST
google-preferred

रायबरेली। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस आज डॉ चन्द्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान व गोष्ठी का आयोजन कर किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद का सेवन ना करने की शपथ दिलायी गयी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष "विश्व तम्बाकू निषेध दिवस" को "Unmasking the Appeal:Exposing Industry Tactics on Tobacco and Nicotine Products" थीम पर मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।

कार्यशाला में प्रतिभागी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को डा अरुण कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के अन्तर्गत तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों एवं हानियों के प्रति जागरूकता लाने के मुख्य उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वय को, अपने परिवार को, कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त बनाये रखने की बात कही गयी।

कार्यशाला में कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4 सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाक व धुम्रपान निषेध परिसर के बारे में बताया गया। पूनम यादव, जिला परामर्शदाता, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा तम्बाकू के सेवन से होने वाली दुष्यपरिणामों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि जन-मानस में तम्बाकू का सेवन बहुत अधिक मात्रा में पुरुषों के साथ महिलाओं द्वारा भी किया जा रहा है। जिसके परिणाम बहुत ही गम्भीर है, तम्बाकू का धुआँ रहित या धुएं के साथ दोनों तरह का उपयोग समाज के लिए हानिकारक है। जिनमें मुख्यतः युवाओं को तम्बाकू के कुप्रभावों के प्रति जागरूक करने व उन्हें धुम्रपान न करने हेतु प्रोत्साहित किये जाने की मुख्य भूमिका है। साथ ही युवाओं को तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों एवं हानियों के प्रति जागरूकता लाये जाने के साथ-साथ उनके आस-पास तम्बाकू प्रयोग कर रहे लोगों को तम्बाकू सेवन छोड़ने हेतु प्रोत्साहित किये जाने की जिम्मेदारी देकर उन्हें इस तरह के तम्बाकू सेवन से बचाया जा सकता है।

तम्बाकू से होने वाली हानियों से बचाव हेतु तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र, जिला अस्पताल, रायबरेली में तम्बाकू सेवन द्दोडने वाले लोगो की काउन्सलिंग कर आवश्यक स्वस्थ आदतों, दवा, जॉचे आदि सहयोग किया जा रहा है। काउन्सलिंग के दौरान मरीजो को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के साथ साथ तम्बाकू सेवन को कैसे बन्द किया जा सकता है, की जानकारी दी गयी। के अन्त में डिस्ट्रिक्ट कन्सल्टेन्ट, पूनम यादव द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाये रखने में उनके आपेक्षित सहयोग की बात कही गयी।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू नियंत्रण हेतु इनफोर्समेंट की कार्रवाही की गई। डा० अरुण कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी के नेतृत्व में सचल प्रवर्तन दल द्वारा कोटपा अधिनियम-2003 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला अस्पताल (पुरुष) परिसर परि मे बाहर दुकानों पर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान व तम्बाकू उत्पादों का प्रचार प्रसार किया। बिना चित्रमय चेतावनी प्रदर्शित हुई तंबाकू उत्पादन की बिक्री कर रहे दुकानों पर सचल दल, पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी करते हुए 05 लोंगो पर जुर्माने की कार्यवाही की गई।

बैठक में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके स्वयं के परिसर को तम्बाकू मुक्त परिसर बनाये रखने के साथ-साथ मरीजो को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर, डा अरविन्द कुमार अपर मु०चि० अधिकारी डा० शरद कुशवाहा नोडल अधिकारी आरसीएच डीएस अस्थाना जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, अंजलि सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी रिजवाना परवीन मानिटरिंग एण्ड इवेल्युवेशन आफिसर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यकम, श्रेयजीत श्रीवास्तव डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, संयम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Location : 

Published :