महिलाओं ने अवैध कब्जे के खिलाफ उठाई आवाज, कहा- नहीं मिली मदद तो देंगे धरना…

गांव की दर्जनों महिलाएं मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचीं और बोलीं कि यदि नहीं मिली मदद तो धरना देंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 24 June 2025, 10:53 AM IST
google-preferred

इटावा: जनपद के जसवंतनगर तहसील क्षेत्र के भैसान गांव में महिलाओं ने एकजुट होकर आवाज उठाई है। गांव की दर्जनों महिलाएं मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचीं और स्कूल फार्म की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायती पत्र सौंपा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

महिलाओं का सामूहिक विरोध

भैसान गांव की महिलाओं ने बताया कि जिस भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है, वह शासकीय स्कूल फार्म की भूमि है। जिसे गांव के विकास और छात्रों की गतिविधियों के लिए सुरक्षित रखा गया था। लेकिन गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने रातों-रात वहां दीवार खड़ी कर कब्जा कर लिया। इससे गांव के छात्रों और आम ग्रामीणों को असुविधा हो रही है।

एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

महिलाओं ने एसडीएम जसवंतनगर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे धरने पर बैठने को मजबूर होंगी। उन्होंने मांग की कि भूमि की पैमाइश कराकर तत्काल अवैध निर्माण को हटवाया जाए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

गांव के अन्य लोगों ने भी इस मामले में प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि गांव में पहले भी ऐसी कोशिशें होती रही हैं, लेकिन इस बार मामला सरकारी जमीन से जुड़ा है, जिस पर कोई भी निजी निर्माण गैरकानूनी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस बार प्रशासन ने सख्ती नहीं दिखाई तो अन्य शासकीय भूमि पर भी इसी तरह कब्जे होने लगेंगे।

एसडीएम ने दिलाया भरोसा

एसडीएम जसवंतनगर ने महिलाओं को आश्वस्त किया है कि मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए हैं कि भूमि की स्थिति की जांच कर तत्काल रिपोर्ट सौंपें। यदि आरोप सही पाए गए तो निर्माण को ध्वस्त कर कब्जेदार पर केस दर्ज किया जाएगा।

Location :