

मामला 5 जुलाई का है। जब गांव निवासी सुरेश सिंह का शव उनके घर के कमरे में पाया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार प्रीति ने अपने पति की मौत को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। उसने दावा किया कि सुरेश ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
आरोपी पत्नी प्रीति का फोटो
Agra News: आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के दुल्हारा गांव में उस वक्त खलबली मच गई, जब एक पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने जब शव की जांच की तो शरीर पर कई जगह निशान पाए गए, जिससे हत्या का संदेह गहरा हो गया। इस पूरी घटना में मुख्य आरोपी पत्नी प्रीति और उसके प्रेमी वीरू का नाम सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मामला 5 जुलाई का है। जब गांव निवासी सुरेश सिंह का शव उनके घर के कमरे में पाया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार प्रीति ने अपने पति की मौत को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। उसने दावा किया कि सुरेश ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। हालांकि, पुलिस को शरीर पर चोट के निशान, गले में साड़ी का फंदा और पास में खून से सने हुए डंडे मिले।
सुरेश के बड़े भाई सोबरन सिंह ने भाभी के खिलाफ करवाई एफआईआर
पुलिस ने जब प्रीति से पूछताछ की तो उसने अपने पति से आए दिन झगड़े होने और अपनी 8 बीघा जमीन को अपने नाम करवाने की बात कही। उसने बताया कि उसने परिवार रजिस्टर में भी अपने नाम दर्ज कराया है। इस बीच सुरेश के बड़े भाई सोबरन सिंह ने प्रीति और अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
हत्या के बाद प्रेमी के साथ घूमने गई
आरोप है कि प्रीति ने अपने प्रेमी वीरू से नजदीकियां बढ़ाई। जो मलपुरा के वीरी उर्फ वीरू के नाम से जाना जाता है। उसने वीरू से अपने पति की हत्या की साजिश रची। फिर 5 जुलाई की रात दोनों ने मिलकर सुरेश की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों भाग गए थे।
ग्रामीणों और परिजनों ने जताया शक
अगले दिन यानी 6 जुलाई को सुबह प्रीति अपने प्लान के अनुसार ऑटो से दुल्हारा पहुंची और घर में चीख-पुकार मचाई। उसने कहा कि उसके पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। ग्रामीणों और परिजनों के पहुंचने पर यह मामला संदिग्ध लगने लगा, क्योंकि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि प्रीति अक्सर अपने पति से लड़ती-झगड़ती रहती थी और अधिकतर अपने मायके में ही रहती थी।
पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
पुलिस ने प्रीति को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने वीरू के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी। डीसीपी अतुल शर्मा ने कहा कि मृतक की पत्नी ने ही हत्या की साजिश रची थी और आरोपी वीरू की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस की टीम ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।