नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग दंपती को रौंदा, महिला की मौत और पति की हालत नाजुक

एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने पति-पत्नी को कुचल दिया। जिसमें महिला की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 20 May 2025, 12:49 PM IST
google-preferred

गौतमबुद्ध नगर: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि उनका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ, जब शाहदरा गांव निवासी बुजुर्ग दंपती एक्सप्रेसवे के किनारे फुटपाथ पर पैदल चल रहे थे। पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उन्हें लापरवाही से कुचल दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना एक्सप्रेसवे के एक्जिट नंबर-4 के पास हुई। जब ओमप्रकाश उर्फ ओमी और उनकी पत्नी निर्मला देवी दवा लेकर अपने गांव लौट रहे थे। दोनों सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास बस से उतरे थे और वहां से पैदल ही अपने घर की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक वैगनआर कार ने नियंत्रण खोते हुए दोनों को जोरदार टक्कर मार दी।

निर्मला देवी की मौत

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को पास के फेलिक्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया। उनके पति ओमप्रकाश की हालत नाजुक बताई जा रही है। उनका इलाज जारी है।मौके पर पहुंची सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का बयान

कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि मृतका के बेटे प्रवीण की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में कार का नंबर भी दर्ज कराया गया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वाहन के चालक की पहचान की कोशिश कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है और सुरक्षा उपायों का अभाव आए दिन हादसों का कारण बन रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस रूट पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 20 May 2025, 12:49 PM IST