नोएडा की ब्लैक डिफेंडर बनी जानलेवा: पांच कारों और एक बाइक को मारी टक्कट, पढ़ें मौके की स्थिति
नोएडा के गुलशन मॉल तिराहे के पास एक डिफेंडर गाड़ी ने पांच कारों और एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर भारी जाम लग गया। हादसे में कार सवारों को हल्की चोटें आई, जबकि डिफेंडर के चालक सुनील सिंह को हिरासत में ले लिया गया।