

ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल्, फिरोज गाँधी पॉलीटेक्निक, रायबरेली में एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर द्वारा छ: साप्ताहिक वेब डिजाइनिंग आधारित उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम (ESDP) का शुभारंभ किया गया। पढिये यह खबर
रायबरेली: ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल्, फिरोज गाँधी पॉलीटेक्निक, रायबरेली में एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर द्वारा छ: साप्ताहिक वेब डिजाइनिंग आधारित उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम (ESDP) का शुभारंभ किया गया।
योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में सर्वप्रथम नीरज कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई-विकास कार्यालय कानपुर ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया इसके अलावा उन्होंने एमएसएमई योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रतिभागियों को स्व-रोज़गार के लिए प्रेरित किया और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
लोगों को उद्यमिता की जरूरत
उदित आजाद चैप्टर चेयरमैन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रायबरेली ने उद्यमिता एवं उसके लाभ के बारे मे विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर टी एन खुबले पूर्व चैप्टर चेयरमैन रायबरेली ने उद्यमिता से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और लोगों को उद्यमिता की जरूरत को बताया।
प्रतिभागियों से उक्त कार्यक्रम का अधिकतम लाभ
सर्वेश कुमार एचओडी सी एस ई टी ( CS&IT) फिरोज गाँधी पॉलीटेक्निक ने प्रतिभागियों को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि विनोद कुमार प्रधानाचार्य फिरोज गाँधी पॉलीटेक्निक रायबरेली ने एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर का इस कार्यक्रम को अपने संस्थान में आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया और प्रतिभागियों से उक्त कार्यक्रम का अधिकतम लाभ लेने को कहा साथ ही स्वरोजगार लगाने हेतु प्रेरित किया।
UP News: रायबरेली में आस्था से सराबोर हुआ एनटीपीसी का दशहरा मेला, जानें पूरी खबर
कुल 25 प्रतिभागी ने प्रतिभाग किया
इस कार्यक्रम का अपने संचालन रेणु गौतम प्रवक्त ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान कवर किए जाने वाले विषय के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल् से अब्बास जफारी, इशरत हुसैन, अपूर्वा सिंह एवं आशीष कुमार सोनकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 25 प्रतिभागी ने प्रतिभाग किया।