मालेगांव विस्फोट केस में फैसले से हिंदू महासभा में खुशी की लहर, डिंपल यादव पर टिप्पणी की निंदा

अखिल भारत हिंदू महासभा की मासिक बैठक शहर स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित की गई, मालेगांव बम विस्फोट मामले में एनआईए कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत किया गया और महिलाओं के सम्मान से जुड़े मुद्दों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी गई।

फतेहपुर: अखिल भारत हिंदू महासभा की मासिक बैठक शुक्रवार को शहर स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें मालेगांव बम विस्फोट मामले में एनआईए कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत किया गया और महिलाओं के सम्मान से जुड़े मुद्दों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी गई।

झूठा ठप्पा लगाकर जेल में प्रताड़ित...

गोरखपुर: पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष का कारण, महिला व पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला, मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक,  बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने की। उन्होंने बैठक की शुरुआत सभी को मिठाई खिलाकर और शुभकामनाएं देकर की। इस अवसर पर उन्होंने 17 वर्ष पूर्व मालेगांव विस्फोट मामले में भगवा प्रतीकों और साधु-संतों को बदनाम करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गंदी राजनीति और पूर्वाग्रहों के चलते साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, मेजर रमेश चंद्र उपाध्याय, कर्नल प्रसाद पुरोहित जैसे निर्दोष लोगों को "भगवा आतंकवाद" का झूठा ठप्पा लगाकर जेल में प्रताड़ित किया गया।

नारी सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट

मनोज त्रिवेदी ने एनआईए अदालत द्वारा सभी को दोषमुक्त किए जाने पर न्यायपालिका का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह फैसला भगवा विचारधारा की जीत और सच्चाई की जीत है। बैठक में मौलाना रशीदी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की गई। मनोज त्रिवेदी ने कहा कि यह बयान नारी गरिमा के खिलाफ है और इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चलते वे पति धर्म निभाने में भी असफल रहे हैं। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्रहित, सांस्कृतिक मूल्यों और नारी सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करते रहेंगे।

रायबरेली आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने का टाटा टेक्नोलॉजी दे रहा है सुनहरा मौका, पढ़ें पूरी खबर

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 1 August 2025, 5:01 PM IST