

रायबरेली में बदहाल सड़क मार्ग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक और जिला स्तर तक कई बार इस समस्या के समाधान के लिए शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उनकी मांगों को हमेशा अनदेखा किया गया।
बदहाल सड़क, ग्रामीण परेशान
Reabareli: रायबरेली में बदहाल लोधवारी मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन किया। राही ब्लॉक स्थित लोधवारी ग्राम सभा में कई वर्षों से बदहाल पड़े मार्ग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है।
गुरुवार को स्थानीय निवासियों ने सड़क की दयनीय स्थिति के विरोध में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन द्वारा इस मार्ग को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।
धान की रोपाई के लिए गया था खेत, रायबरेली में सियार ने युवक को बनाया शिकार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग विगत कई वर्षों से खराब हालत में है, जिससे उन्हें अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता है। ऐसे में लोगों को इसी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है।
खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को इस रास्ते से निकलने में भारी कठिनाई होती है। आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस या अग्निशमन वाहन को भी गांव तक पहुंचने में दिक्कत आती है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में समस्या और गंभीर हो सकती है।
बरसात ने खोली नगर पालिका की पोल: देवरिया डूबा, जनता हुई परेशान
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक और जिला स्तर तक कई बार इस समस्या के समाधान के लिए शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उनकी मांगों को हमेशा अनदेखा किया गया। प्रशासन की इस उदासीनता से नाराज होकर ही ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाया है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग का पुनर्निर्माण कराया जाए ताकि उन्हें इस नारकीय स्थिति से मुक्ति मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आगे और बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।