

परतावल विकासखण्ड के ग्राम सचिवों ने खंड विकास अधिकारी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सचिव संघ की आपात बैठक बुलाई। बीडीओ के पूर्वाग्रहपूर्ण रवैये और एक सचिव को निशाना बनाने के विरोध में सचिवों ने सामूहिक बहिष्कार का निर्णय लिया है।
विकास खंड परतावल
Maharajganj: परतावल विकासखण्ड के ग्राम सचिवों ने मंगलवार को पंचायत सचिव संघ अध्यक्ष राकेश कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आपात बैठक की। बैठक में बीडीओ परतावल के व्यवहार और द्वेषपूर्ण रवैये पर गहरी नाराजगी जताई गई। सचिवों ने आरोप लगाया कि बीडीओ द्वारा पूर्व में दिए आश्वासन के विपरीत एक सचिव को लक्षित कर कार्रवाई की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सचिव संघ ने बीडीओ की कार्यशैली को निंदनीय बताया और निर्णय लिया कि समस्याओं के समाधान तक सभी सचिव विभागीय व्हाट्सऐप ग्रुप और बैठकों से स्वयं को अलग रखेंगे।
दरअसल, बैठक की शुरुआत में संघ द्वारा पूर्व घटनाक्रमों की समीक्षा की गई और यह निर्णय लिया गया कि सचिवों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी से क्षमा एवं सहयोगात्मक रुख अपनाने की पहल पहले ही की जा चुकी थी। बीडीओ द्वारा भी सकारात्मक रवैया अपनाने का आश्वासन दिया गया था।
UP Crime: आकाशवाणी गोरखपुर में हंगामा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर सिक्योरिटी गार्ड का हमला
लेकिन सचिवों ने बताया कि 13 अक्टूबर को ग्राम पंचायत रामपुर चकिया की जांच एक विशेष सचिव को लक्षित करते हुए पुनः पत्र जारी किया गया है, जो बीडीओ की पूर्वाग्रहपूर्ण मानसिकता और द्वेषपूर्ण व्यवहार को दर्शाता है।
बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया कि पिछले माह विकास खण्ड महराजगंज के ग्राम सचिव देवेंद्र यादव का अत्यधिक दबाव के कारण दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिससे सचिवों में गहरा आक्रोश और भय का माहौल है।
सचिव संघ के अध्यक्ष ने कहा कि विकासखण्ड एक इकाई के रूप में तभी बेहतर कार्य कर सकता है जब अधिकारी और कर्मचारी आपसी सहयोग और सकारात्मक वातावरण में कार्य करें। किन्तु खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अपने ही शब्दों से मुकर जाना और पुनः लक्षित कार्रवाई करना न केवल निंदनीय है बल्कि सचिवों के मनोबल पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी की बंपर वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें कब तक सकते हैं आवेदन
सभी सचिवों ने खण्ड विकास अधिकारी के कृत्यों की कड़ी निंदा की और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक सचिवों की समस्याओं का समाधान और बीडीओ संतोष यादव को हटाया नहीं जाएगा, तब तक सभी ग्राम सचिव विकासखण्ड और जनपद स्तरीय विभागीय व्हाट्सऐप ग्रुप तथा सभी आधिकारिक बैठकों से स्वयं को अलग रखेंगे।