

आकाशवाणी गोरखपुर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर पुलिस व जनप्रतिनिधियों की भीड़ उमड़ पड़ी। पढिए पूरी खबर
भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर सिक्योरिटी गार्ड का हमला
गोरखपुर: मंगलवार को आकाशवाणी गोरखपुर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने भाजपा नगर उपाध्यक्ष बृजेश मिश्रा पर हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर पुलिस व जनप्रतिनिधियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नगर उपाध्यक्ष बृजेश मिश्रा मंगलवार की दोपहर दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने आकाशवाणी परिसर पहुंचे थे। उसी दौरान पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार सुनय पाण्डेय भी दीपोत्सव कार्यक्रम से संबंधित बाइट लेने पहुंचे थे। पत्रकार ने मिश्रा से फोन पर संपर्क किया और उनके बुलावे पर गेट तक पहुंचे।
इसी बीच किसी बात को लेकर सिक्योरिटी गार्ड देव भूषण सिंह और नगर उपाध्यक्ष के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और गार्ड ने मिश्रा पर धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि गार्ड ने गेट अंदर से बंद कर दिया, जिससे मिश्रा कुछ समय तक परिसर के अंदर फंसे रहे।
आरोपी गार्ड को हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकार ने तत्काल नगर निगम चौकी प्रभारी दीपशिखा सिंह को सूचना दी। थोड़ी ही देर में सीओ कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने गेट खुलवाने की कोशिश की, लेकिन गार्ड ने कुछ देर तक प्रतिरोध किया। आखिरकार पुलिस ने बल प्रयोग कर गेट खुलवाया और आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया।
दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई
हमले की जानकारी फैलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और नगर निगम पार्षदों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में पार्षद और पत्रकार आकाशवाणी परिसर पहुंच गए। नगर उपाध्यक्ष पर हमले की खबर सुनकर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसी जनप्रतिनिधि पर इस तरह का हमला असहनीय है और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
घायल बृजेश मिश्रा को पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया। सीओ कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी ने बताया कि आरोपी सिक्योरिटी गार्ड देव भूषण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
गोरखपुर: चौरी चौरा और सहजनवा में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 260 किलो एक्सपायर्ड सोनपापड़ी नष्ट
आकाशवाणी गोरखपुर जैसी प्रतिष्ठित सरकारी संस्था में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और अधिकारियों ने कहा है कि घटना की तह तक जाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।