

अछल्दा थाना क्षेत्र में पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। मौके से हथियार, कारतूस और बाइक बरामद हुई। आरोपी रजनेश पर छह गंभीर मामले दर्ज हैं।
Auraiya: औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। घटना फफूंद-छछूंद रोड पर अंधियारी पुलिया के पास की है, जहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस गश्त कर रही थी।
पुलिस टीम ने जब बदमाश को रोका तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी की पहचान रजनेश निवासी गौतला के रूप में हुई, जिस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। घटना स्थल से 12 बोर तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस और बाइक बरामद हुई। रजनेश पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कुल 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी अछल्दा भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत सामान्य बताई है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।