UP News: गोरखपुर में लेखपाल संघ की बैठक में आक्रोश, उठी जोरदार मांग

लेखपाल संघ उप शाखा तहसील खजनी की एक बैठक तहसील परिसर में अध्यक्ष गगन जायसवाल की अध्यक्षता एवं मंत्री हर्षित सिंह के संचालन में आयोजित की गई।बैठक में तहसील स्तर पर लेखपालों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा तहसील खजनी की एक महत्वपूर्ण बैठक तहसील परिसर में अध्यक्ष गगन जायसवाल की अध्यक्षता एवं मंत्री हर्षित सिंह के संचालन में आयोजित की गई। बैठक में तहसील स्तर पर लेखपालों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर व्यापक चर्चा की गई और सर्वसम्मति से प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।

क्या है पूरी खबर?

जानकारी के मुताबिक,  बैठक में उपस्थित लेखपालों ने कहा कि मृतक लेखपाल  सुनेन्द्र डैम की पत्नी को मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति के लिए फाइल स्वीकृत हुए 23 दिन से अधिक हो चुके हैं, बावजूद इसके उपजिलाधिकारी कार्यालय से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह संवेदनहीनता का परिचायक है। साथ ही क्रॉप कटिंग वर्ष 2016 का भुगतान तहसील कोष में पड़े रहने के बावजूद लेखपालों को अभी तक नहीं दिया गया है।

लेखपालों का स्थायीकरण कई वर्षों से लंबित

संघ ने यह भी कहा कि लेखपाल बबलू शाही का 28 दिन का वेतन सतीश सिंह, रिहाना और खुशबू शर्मा का वेतन अब तक जारी नहीं हुआ है। जिससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। इसके अलावा रणविजय सिंह, निशा देवी और पेश भारती जैसे लेखपालों का स्थायीकरण कई वर्षों से लंबित है, जो शासनादेश के विपरीत है।

गोरखपुर में पिता की हैवानियत, बेटियों के साथ एक साल तक किया बर्बरता; जानें कैसे आया सच बाहर

लेखपालों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था

बैठक में कहा गया कि लेखपालों की मेडिकल स्लिप संबंधी फाइलें तहसील स्तर पर बिना किसी कारण के अटकी हुई हैं। वहीं फसली वर्ष 1432 की रखी पड़ताल/एमी स्टेड सर्वे का भुगतान भी नहीं किया गया है। संघ ने तहसील सभागार में लेखपालों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था, महिला लेखपालों के लिए विश्राम कक्ष व शौचालय निर्माण की भी मांग उठाई।

संघ पदाधिकारियों ने बताया कि अवशेष 6 लेखपालों के डेटा चार्ज का भुगतान भी अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बार-बार मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

गोरखपुर में खुशी जायसवाल बनीं बीडीओ; संभाला कार्यालय, दिखाई प्रशासनिक दक्षता

अंत में लेखपाल संघ ने चेतावनी दी कि यदि सभी लंबित मांगों का निस्तारण शीघ्र नहीं किया गया, तो संघ को आंदोलन की राह अपनाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बैठक में अनुराग राय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), उपेश कुमार भारती (कनिष्ठ उपाध्यक्ष), रामनारायण (उप मंत्री), प्रदीप कुमार यादव (कोषाध्यक्ष) और सतीश सिंह (आय-व्यय निरीक्षक) सहित सभी लेखपाल उपस्थित रहे।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 9 October 2025, 7:19 PM IST