गोरखपुर में पिता की हैवानियत, बेटियों के साथ एक साल तक किया बर्बरता; जानें कैसे आया सच बाहर

गोरखपुर के तिवारीपुर में एक पिता ने अपनी बेटियों के साथ एक साल तक ऐसा कारनाम किया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। यह आरोप तब सामने आया जब मां ने हिम्मत जुटाकर थाने में FIR दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के तिवारीपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी ही दो नाबालिग बेटियों (15 और 17 साल) के साथ एक साल तक दुष्कर्म किया। बता दें कि इस हैवानियत की शिकार बेटियों को धमकाकर चुप कराया जाता था, ताकि वे अपनी पीड़ा किसी से न बता सकें। आरोपी पिता की करतूत तब सामने आई, जब उसकी पत्नी ने हिम्मत जुटाकर थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार शाम जेल भेज दिया।

कैसे आया सच सामने?

तिवारीपुर थाने में सोमवार को पीड़ित महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ पहुंची। तीनों की आंखों में आंसू और चेहरों पर डर साफ झलक रहा था। महिला ने तहरीर में बताया कि उसका पति उसकी गैरमौजूदगी में बेटियों के साथ दरिंदगी करता था। जब बेटियों ने मां को अपनी आपबीती सुनाई और पति से सवाल किया गया, तो वह गुस्से में आगबबूला हो गया। उसने पत्नी और बेटियों की पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। डर के साए में जी रही बेटियों को आखिरकार मां ने हिम्मत दी और पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

Road Accident: डीडीओ की गाड़ी से कुचलकर दो साल की मासूम की मौत, गोरखपुर में मचा कोहराम

मामले पर महिला का बयान

महिला ने बताया कि उसकी शादी 20 साल पहले हुई थी। बाद में उसे पता चला कि पति की एक और पत्नी थी, जिसकी कुछ साल पहले मौत हो गई। इसके बाद उसने तीसरी शादी की और उससे भी बच्चे हैं। शराब के नशे में वह आए दिन मारपीट करता था। उसकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी, वह अपनी बेटियों को भी नहीं बख्शता था। महिला ने कहा, वह बहुत खतरनाक है। उसे जिंदगी की कोई कदर नहीं।

थाना तिवारीपुर (सोर्स- गूगल)

काम करके बेटियों का पेट भरती है महिला

आरोपी अनीस घरों में इलेक्ट्रॉनिक सामान ठीक करता है, लेकिन कमाई शराब और ऐय्याशी में उड़ा देता है। घर का खर्च चलाने के लिए महिला काम करती है। उसकी अनुपस्थिति में पति घर आकर बेटियों के साथ ज्यादती करता था। बेटियों को डराने के लिए वह उनकी पिटाई भी करता था, ताकि वे चुप रहें।

गोरखपुर के व्यापारी को मिला न्याय, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयास से ऐसे बचे लाखों

मामले पर एसपी का बड़ा बयान

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीड़िताओं के बयान और मेडिकल जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 October 2025, 6:53 PM IST