

प्रशासनिक अमले की लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन महराजगंज के जिला विकास अधिकारी (DDO) की सरकारी गाड़ी की चपेट में आकर दो साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढिए पूरी खबर
कुचलकर दो साल की मासूम की मौत
गोरखपुर: प्रशासनिक अमले की लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। बुधवार सुबह गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा स्थित जेमिनी पैराडाइज के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां महराजगंज के जिला विकास अधिकारी (DDO) की सरकारी गाड़ी की चपेट में आकर दो साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने बच्ची को आनन-फानन में बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या है पूरी खबर?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार को सुबह करीब 9:30 बजे गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन पर सफेद रंग की टाटा सूमो (सरकारी वाहन) तेज रफ्तार में आ रही थी। जेमिनी पैराडाइज के पास सड़क किनारे खड़ी शमसुन अपनी दो साल की बेटी माधुरी को गोद में लेकर खड़ी थीं। तभी वाहन ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बच्ची को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद सड़क पर खून फैल गया और वहां चीख-पुकार मच गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज
स्थानीय लोगों ने तुरंत चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह गाड़ी वहीं छोड़कर भीड़ के डर से फरार हो गया। सूचना पाकर गुलरिहा पुलिस मौके पर पहुंची और डीडीओ महराजगंज लिखी सरकारी गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
परिवार के साथ झोपड़ी..
पुलिस के अनुसार मृतक बच्ची माधुरी के पिता नेवी उर्फ लंगड़ बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम कस्बे के रहने वाले हैं, जो भीख मांगकर अपना जीवनयापन करते हैं। वह वर्तमान में पिपराइच थाना क्षेत्र के बैलों गांव के पास अपने परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रह रहे थे। सुबह शमसुन अपनी बेटी माधुरी के साथ सड़क किनारे खड़ी थीं कि तभी यह हादसा हुआ।
गोरखपुर: घर से भटके मासूम को रामगढ़ताल पुलिस ने परिजनों से मिलवाया, जानें पूरी खबर
चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मां शमसुन बेहोश हो जा रही है और बार-बार यही कह रही है -“मेरी बेटी मुझे छोड़कर क्यों चली गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गाड़ी को जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू
पुलिस का कहना है कि वाहन की पहचान की जा चुकी है और चालक की तलाश जारी है। शुरुआती जांच में यह पुष्टि हुई है कि गाड़ी महराजगंज के जिला विकास अधिकारी के नाम पर आवंटित है। फिलहाल गाड़ी को जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गोरखपुर: स्वच्छता को लेकर नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। सरकारी गाड़ी से हुई इस लापरवाही ने एक गरीब परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकारी अधिकारी और उनके ड्राइवर थोड़ी सतर्कता बरतें, तो ऐसे हादसे टाले जा सकते हैं।