

सपा सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने सोशल मीडिया पर सीसी रोड और सोलर लाइट प्रोजेक्ट को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों का जोरदार खंडन किया है। सांसद ने जनता से अपील की है कि वे भ्रम में न आएं और सीधे विभाग या उनके कार्यालय से संपर्क करें।
Sonbhadra: रॉबर्ट्सगंज से सपा पार्टी के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीसी रोड और सोलर लाइट से जुड़े कार्यों पर फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्मों पर प्रसारित झूठी खबरों का खंडन करते हुए साफ कहा कि यह सब भ्रामक और बेबुनियाद हैं। सांसद ने कहा कि कुछ लोग बिना किसी तथ्यों और उचित जानकारी के सोशल मीडिया के माध्यम से अनावश्यक और गलत आरोप लगा रहे हैं, जिससे जनता के बीच भ्रम फैल रहा है।
छोटेलाल खरवार ने जोर देकर कहा कि किसी भी विकास कार्य की अपनी एक निर्धारित प्रक्रिया होती है, जिसमें संबंधित विभाग की जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से तय होती हैं। यदि किसी कार्य में कोई तकनीकी या कार्यान्वयन से जुड़ी समस्या सामने आती है, तो उसे संबंधित विभाग द्वारा दुरुस्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में व्यक्तिगत स्तर पर सांसद को दोष देना न सिर्फ गलत है बल्कि दुर्भावना से प्रेरित भी है।