Varanasi News: काशी घूमने आई किशोरी की गंगा में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

यूपी के वाराणसी जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार से काशी घुमने आई एक किशोरी की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 May 2025, 12:43 PM IST
google-preferred

वाराणसी: बिहार के जहानाबाद जिले की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी श्रुति कुमारी पाठक की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना आज गुरुवार सुबह आदमपुर के सक्का घाट पर घटी, जब श्रुति अपने भाई शुभम पाठक और अन्य आए लोगों के साथ काशी घूमने आई थी। इस घटना ने न केवल परिवार बल्कि स्थानीय लोगों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मिली जानकारी के अनुसार, श्रुति कुमारी अपने परिवार के साथ काशी की यात्रा पर आई थी। वे सभी सक्का घाट पर गंगा स्नान करने गए थे। जहां श्रुति गहरे पानी के क्षेत्र में चली गई और डूबने लगी। जब तक उसके परिजन एवं अन्य स्नान कर रहे लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। किशोरी की चीखें सुनकर आसपास के स्नानार्थियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचाना संभव नहीं हो सका।

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम

किशोरी की डूबने की खबर तत्काल एनडीआरएफ की टीम को दी गई। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर पानी में डूबी श्रुति को खोजने लगी। कड़ी मेहनत और प्रयास के बाद टीम ने श्रुति का शव पानी से बाहर निकाला। घटना के बाद परिजनों का तांता लग गया और मातम का माहौल बन गया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

काशी की धार्मिक यात्रा पर आई थी श्रुति कुमारी पाठक

किशोरी श्रुति कुमारी पाठक, जो कि एक होनहार छात्रा थी, अपने बड़े भाई, बुआ और अन्य रिश्तेदारों के साथ काशी की धार्मिक यात्रा पर आई थी। इस घटना ने न केवल उसके परिवार को बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी दुखी कर दिया है। परिजनों का कहना है कि श्रुति हमेशा हंसमुख और पढ़ाई में अच्छी थी। अचानक हुई इस घटना ने परिवार में शोक का माहौल बना दिया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सक्का घाट एक लोकप्रिय स्नान स्थल है। हालांकि, पुलिस मामले का रिकॉर्ड लेकर जांच कर रही है, परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 15 May 2025, 12:43 PM IST

Advertisement
Advertisement