Uttar Pradesh: जनपद गोंडा का इनामी बदमाश लखनऊ में ऐसे फंसा एसटीएफ के जाल में

यूपी एसटीएफ ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत अपराध और अपराधियों की लगातार कमर तोड़ रही है। इसी के तहत एसटीएफ ने प्रदेश में अवैध नशे के सौदागरों, हथियार तस्करों, साइबर अपराधियों समेत परीक्षा माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 October 2025, 7:44 PM IST
google-preferred

Lucknow: यूपी एसटीएफ अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। इसी क्रम में एसटीएफ ने गोण्डा के 50 हजार के इनामी बदमाश को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज पुत्र झब्बू निवासी ग्राम छतोंगुर थाना तम्बौर, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। एसटीएफ ने अभियुक्त को सिद्धि इण्टरप्राइजेज के पास थाना क्षेत्र इन्द्रानगर, लखनऊ से रविवार को गिरफ्तारी किया है।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ को मुखबिरों से आरोपी के लखनऊ में होने और वारदातों में लिप्त होने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर एसटीएफ की टीमों को लखनऊ द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में श्री संजीव कुमार दीक्षित अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षण में पुरस्कार घोषित फरार अपराधियो के सम्बन्ध में सूचना संकलन की जा रही थी।

इस बीच अपराधियों की तलाश के लिए एसटीएफ की टीम टीम भ्रमणशील थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना करनैलगंज, जनपद गोण्डा में 50 हजार का वांछित अपराधी सूरज कुमार जनपद लखनऊ में छिपकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने दबिश देकर सिद्धि इण्टर प्राइजेज के पास थाना क्षेत्र इन्द्रानगर, लखनऊ से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उगले कई राज

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार ने बताया कि लगभग 03 वर्षों से वह गन्ना कटाई के सीजन में ग्राम ग‌द्दोपुर, थाना क्षेत्र कर्नलगंज, जनपद-गोण्डा आता था। मई 2025 में वह उसी गाँव की रहने वाले एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर शादी करने का लालच देकर अपने घर सीतापुर ले आया।  कुछ दिन बाद वह लड़की अपने गांव चली गयी।

यह कॉल पुलिस का है या साइबर अपराधियों का? ED के इस फार्मूला से चुटकियों में होगा खुलासा

इसी सम्बन्ध में थाना कर्नलगंज, गोण्डा में इसके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद वह भागकर राजस्थान चला गया और वहाँ पर कुछ दिन रहने के बाद लखनऊ आ गया और यही पर छिपकर रह रहा था।

उसने बताया कि इसके पूर्व में भी इसके खिलाफ थाना तम्बौर, जनपद-सीतपुर में मुअसं 235/2023 धारा 376 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें यह जेल गया था।

Prayagraj News: अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश, उड़ीसा से उत्तर प्रदेश तक पकड़ा गया तस्करों का गिरोह

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में थाना करनैलगंज, गोण्डा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 12 October 2025, 7:44 PM IST