

उत्तराखंड एसटीएफ ने नोएडा एसटीएफ की मदद से 17 साल से फरार 50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। आरोपी 2008 में रुड़की जेल की दीवार कूदकर भागा था। वह 2007 में चोरी के आरोप में जेल गया था।
वह अग्रवाल मण्डी टटीरी थाना बागपत यूपी का निवासी है।
Lucknow: यूपी एसटीएफ ने करीब 17 साल से पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे जनपद हरिद्वार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण पुत्र रघुवीर सिंह के रूप में हुई है जो अग्रवाल मण्डी टटीरी थाना बागपत यूपी का निवासी है।
एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी गुरुवार शाम को कलाम चौक थाना गंगनहर, जनपद-हरिद्वार उत्तराखण्ड से की है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ को उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
एसटीएफ की टीम राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में एवं नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ० नोएडा के नेतृत्व में उप निरीक्षक अवध नारायण चौधरी एवं उप निरीक्षक दीपक कुमार, द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
एसटीएफ उत्तराखंड और नोएडा की टीम लगातार इसकी तलाश में जुटी थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ नोएडा की टीम हरि सिंह को पूछताछ हेतु डेरा बस्ती पंजाब से कलाम चौक रूड़की हरिद्वार लायी। जहाँ पर एसटीएफ नोएडा एवं एसटीएफ देहरादून तथा गंगनहर रूडकी पुलिस द्वारा अभियुक्त हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण से पूछताछ की गयी और सम्पूर्ण पूछताछ के उपरान्त अभियुक्त हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण को समय लगभग शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त हरि सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र लगभग 56 साल है तथा वह कक्षा 08 पास है। उसने बताया कि करीब बीस साल तक उसने जनपद मेरठ के भोपाल हॉस्पिटल में सफाई करने का काम किया था।
उसके बाद वह रुड़की बस अडडे के पास एक होटल में काम करने चला गया था। इसी होटल में काम करने के दौरान अभियुक्त हरि सिंह ने वर्ष 2007 में अपने साथियों के साथ मिलकर थाना रुड़की क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था जिसमें वह जेल गया था।
पुलिस कर्मियों की देखरेख में अभियुक्त हरि सिंह द्वारा रूडकी की जेल में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा था परन्तु उसी समय यह मौका पाकर वहाँ से फरार हो गया था जिसके सम्बन्ध में थाना गंगनहर हरिद्वार में मामला पंजीकृत है। और इसी अभियोग में अभियुक्त हरि सिंह वांछित चल रहा था।
Prayagraj News: अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश, उड़ीसा से उत्तर प्रदेश तक पकड़ा गया तस्करों का गिरोह
उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड द्वारा रूपये 50,000/- का पुरष्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त हरि सिंह की अन्य अपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
जानकारी में यह बात सामने आयी कि अभियुक्त हरि सिंह फरारी के दौरान पंजाब गया था जहाँ वह डेरा बस्ती में किराये का मकान लेकर छद्म नाम भारत भूषण के नाम से रह रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त हरि सिंह के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
Video: बाउंड्रीवाल खुदाई के दौरान मिले कुषाणकालीन सिक्के, जांच के लिए भेजा लखनऊ
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त हरि सिंह के खिलाफ थाना गंगनहर, रुडकी जनपद हरिद्वार में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।