हिंदी
यूपी के फतेहपुर में सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। हर सप्ताह सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बेलगाम सड़क दुर्घटनाओं ने परिवहन विभाग के सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है। वाहन चालक यातायात को लेकर भयभीत हैं।
फतेहपुर में सड़क हादसा
Fatehpur: जनपद में सोमवार को भयानक सड़क हादसे की खबर है। थरियांव थाना क्षेत्र के NH2 गौशाला के पास ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में सवार दंपति गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं ट्रेलर अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। ट्रेलर में लदा लोहे के एंगल सड़क किनारे बिखर गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटवाते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू चालू करवाया।
जानकारी के अनुसार कार सवार कानपुर से प्रयाजराज की ओर जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
खबर अपडेट हो रही है...