Uttar Pradesh: वाराणसी में KYC न होने से उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा मुफ्त खाद्यान्न

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ई-केवाईसी के बिना लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न नहीं मिल रहा है, जिससे वितरण प्रभावित हो रहा है और लाभार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 September 2025, 1:37 PM IST
google-preferred

Varanasi: यूपी के वाराणसी में उपभोक्ताओं को मिलने वाले फ्री खाद्यान्न पर तलवार लटक गई है। कुड़ी बड़ागांव में ई-केवाईसी न होने के कारण कई राशन कार्डों की यूनिटें लॉक कर दी गई हैं। इससे सितंबर माह का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण प्रभावित हुआ है और केवाईसी ना होने की वजह से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है जिससे लाभार्थी परेशान हो रहे हैं।

खाद्य विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है, लेकिन यूनिट लॉक होने से कई कार्डधारक अपनी पूरी पात्रता का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। गांव में ऐसे कई राशन कार्ड हैं जिनमें पांच यूनिटें दर्ज हैं, लेकिन चार यूनिटों का ई-केवाईसी नहीं कराया गया है।

मुफ्त खाद्यान के लिए केवाईसी है अनिवार्य

बता दें कि विभागीय नियमों के अनुसार ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। ई-केवाईसी न होने पर विभाग द्वारा यूनिटों को लॉक कर दिया जाता है, और ऐसे में कार्डधारक अपने पूरे परिवार के लिए मिलने वाले राशन का लाभ नहीं उठा पाते।

यूनिट लॉक होने के बाद, कार्ड पर दर्ज कुल इकाइयों में से केवल कुछ इकाइयों के लिए ही राशन मिल पाता है, जैसे कि अगर पांच यूनिट हैं और चार का ई-केवाईसी नहीं हुआ है तो केवल एक यूनिट का राशन मिलेगा ऐसे में इन कार्डों पर केवल एक यूनिट का 5 किलोग्राम राशन ही मिल पा रहा है।

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले मुगलसराय में कांग्रेस नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट; जानिए क्यों?

कोटेदार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई इस महीने विभाग द्वारा की गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यूनिट लॉक होने का निर्णय विभागीय स्तर पर लिया गया है।

खाद्य विभाग के अनुसार कुछ लाभार्थियों की मृत्यु हो चुकी है, कुछ लोगों की शादी हो चुकी है, कई परिवार बाहर रहते हैं, ऐसे लोगों के नाम पर उनके परिजन राशन लेते हैं। इस कार्रवाई से हाटा तहसील क्षेत्र में लगभग 38 हजार कुंतल राशन की खपत कम होगी।

‘सुशासन’ पर सवाल: वाराणसी में बीजेपी नेता के परिवार पर दबंगई के आरोप, अजय राय ने मांगा जवाब

पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार दूबे ने बताया कि विभाग ने इन लाभार्थियों को फर्जी या अपात्र मानते हुए सस्पेंड किया है और तीन माह के भीतर उपभोक्ता अपना ई-केवाईसी करा ले अन्यथा राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 18 September 2025, 1:37 PM IST

Advertisement
Advertisement