‘सुशासन’ पर सवाल: वाराणसी में बीजेपी नेता के परिवार पर दबंगई के आरोप, अजय राय ने मांगा जवाब

वाराणसी में भाजपा की पूर्व विधायक सुनीता सिंह के बेटे पर जबरन ज़मीन कब्जे का आरोप लगा है। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस मुद्दे को सुशासन के नाम पर गुंडाराज बताया है। वायरल वीडियो और पुलिस की प्रतिक्रिया ने राजनीति को गरमा दिया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 September 2025, 3:58 PM IST
google-preferred

Varanasi: उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। इस बार मुद्दा है भाजपा की पूर्व विधायक सुनीता सिंह के बेटे पर लगे दबंगई और ज़मीन कब्जे के आरोप का। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया पर एक तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा शासित प्रदेश में "सुशासन" की आड़ में "सत्ता संरक्षित गुंडागर्दी" हो रही है। अजय राय ने एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए लिखा कि वाराणसी की पवित्र धरती पर भाजपा की पूर्व विधायिका सुनीता सिंह के बेटे की दबंगई। परिवार का गेट बंद कर जबरन बाउंड्री पर कब्जा। क्या यही है भाजपा का 'सुशासन' ?

अजय राय

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल हो रहा वीडियो वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग जबरन एक रिहायशी परिसर के गेट को बंद करते और बाउंड्री पर कब्जा करते हुए देखे जा सकते हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह कब्जा भाजपा की पूर्व विधायक के बेटे के इशारे पर किया गया।

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले मुगलसराय में कांग्रेस नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट; जानिए क्यों?

पुलिस ने दी सफाई

काशी जोन की डीसीपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से बयान जारी करते हुए लिखा कि यह मामला भूमि व रास्ते से जुड़ा विवाद है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को पाबंद किया गया है और समाधान के लिए न्यायालय से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।

SIR: राहुल गांधी की सुरक्षा पर अजय राय का बड़ा बयान, केंद्र सरकार पर जनता को ठगने का लगाया आरोप

अजय राय का तीखा हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस मुद्दे को भाजपा के "विकास मॉडल" पर करारा तमाचा बताया। उन्होंने लिखा कि यह सुशासन नहीं, सत्ता संरक्षित गुंडाराज है। जब आम जनता को न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना पड़े, तो समझिए कि शासन व्यवस्था चरमरा चुकी है। जनता सब देख रही है। अब अन्याय करने वालों को जवाब देना होगा।

Location :