Mutual Fund: अब म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए KYC होगा और आसान, जानिए कैसे
अब म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए केवाईसी प्रक्रिया पहले से कहीं आसान हो गई है। पोस्ट ऑफिस के जरिए अब KYC वेरिफिकेशन और डॉक्युमेंट कलेक्शन की सुविधा मिलेगी। डाक विभाग और एएमएफआई (AMFI) के बीच हुए समझौते के बाद देश के 1.64 लाख से अधिक डाकघर इस सेवा में शामिल होंगे। इस पहल से निवेशक अपने निकटतम डाकघर में जाकर KYC प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।