कमरा खोलते ही मिली 16 वर्षीय लड़के की लाश, पढ़ें देवरिया का सनसनीखेज मामला

देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के परमार्थी पोखरा इलाके में किराए के कमरे से एक 16 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 December 2025, 1:25 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया में रविवार रात एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। शांत माने जाने वाले मोहल्ले में अचानक पुलिस की मौजूदगी, टूटा हुआ दरवाजा और अंदर से बरामद किशोर का शव। परमार्थी पोखरा के पास किराए के मकान में हुई इस घटना के बाद हर कोई सन्न रह गया। सवाल कई हैं और जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला

देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के परमार्थी पोखरा के समीप किराए के मकान में रहने वाले विष्णु पटवा पुत्र महावीर पटवा उम्र करीब 16 वर्ष की रविवार रात मौत हो गई। विष्णु मूल रूप से रामगुलाम टोला का रहने वाला था और पढ़ाई के सिलसिले में वह यहां किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। रविवार की रात जब परिजनों ने फोन किया और कॉल रिसीव नहीं हुआ तो उनकी चिंता बढ़ गई।

मेरठ में महिला दरोगा ने बीच सड़क में कहा- “तुम्हारे मुंह में मूत दूंगी”, जानें ऐसा क्या हुआ आधी रात में

दरवाजा बंद, बढ़ी बेचैनी

फोन न उठने पर परिजन देर रात मकान मालिक के घर पहुंचे। वहां देखा गया कि विष्णु के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। हालात को भांपते हुए परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया गया।

कमरे के अंदर का मंजर

दरवाजा खुलते ही कमरे के अंदर किशोर का शव मिला। पुलिस ने तत्काल शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पुलिस ने पहचान की पुष्टि की और उसके परिजनों को जानकारी दी।

नैनीताल में ऑल्टो और फॉर्च्यूनर की भयंकर टक्कर, हादसे में पांच लोग घायल; कौन था असली जिम्मेदार?

पुलिस जांच और माहौल

पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना की खबर फैलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल बन गया। पड़ोसी और जानने वाले लोग स्तब्ध हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 30 December 2025, 1:25 PM IST

Advertisement
Advertisement