UP Weather Update: दिवाली पर यूपी में नहीं होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड और स्मॉग; जानें कितना रहेगा तापमान

उत्तर प्रदेश में दिवाली के दिन मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड महसूस होगी। मौसम विभाग ने 22 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में गिरावट और ठंड की वापसी के संकेत दिए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 October 2025, 8:12 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में आज 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार मौसम ने भी लोगों का साथ दिया है। प्रदेश में आज दिनभर आसमान साफ रहेगा और बारिश या तेज हवा चलने के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि रात में हल्की ठंड महसूस की जाएगी, जिससे त्योहार का आनंद और बढ़ जाएगा।

पश्चिमी और पूर्वी यूपी में नहीं होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी यूपी में आज मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। सुबह से धूप खिली रहेगी जबकि रात के समय हल्की ठंडक महसूस होगी। प्रदेश में कहीं भी बारिश या तेज हवाओं की चेतावनी नहीं जारी की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिनों तक यानी 21 और 22 अक्टूबर को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

22 अक्टूबर से लौटेगी ठंड

हालांकि, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में दिन और रात दोनों के तापमान में हल्की बढ़त दर्ज की गई है। इसके बावजूद भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अब ठंड की वापसी के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 22 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा। इसके असर से आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

up weather news

यूपी में होगी नहीं बारिश,

विशेषज्ञों ने दी ठंड बढ़ने की चेतावनी

लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में दिन और रात दोनों के तापमान में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और ठंड की शुरुआत एक बार फिर महसूस होने लगेगी।

UP Weather Update: प्रदेश में बढ़ने लगा ठंड का अहसास, जानिये कैसा रहेगा आपके जिले का हाल

दिन में हल्की गर्मी

इस बीच पछुआ हवाओं की रफ्तार थमने से गिरते पारे पर फिलहाल रोक लगी हुई है। रविवार को कानपुर और उरई में दिन का अधिकतम तापमान 35°C से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि बहराइच, प्रयागराज और सुल्तानपुर में भी तेज धूप महसूस की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक तापमान में मामूली बढ़त बनी रहेगी, लेकिन 22 अक्टूबर के बाद ठंड का असर दोबारा लौट आएगा।

लखनऊ में वायु प्रदूषण बढ़ने की आशंका

वहीं, राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। दीपावली के अवसर पर पटाखों के कारण यह स्थिति और गंभीर हो सकती है। रविवार को लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 148 से 209 के बीच रहा, जो ऑरेंज जोन में आता है। लालबाग और तालकटोरा क्षेत्र सबसे अधिक प्रदूषित पाए गए।

Weather Update: दिल्ली-यूपी में गुलाबी ठंड की आहट, जानिए देशभर के मौसम का ताजा अपडेट

दीपावली की रात AQI 300 पार कर सकता है

विशेषज्ञों का कहना है कि दीपावली की रात के बाद AQI स्तर 300 से ऊपर जा सकता है, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। ऐसे में नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करें और वायु प्रदूषण को कम करने में सहयोग दें।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 20 October 2025, 8:12 AM IST