UP Weather News: भीषण गर्मी का प्रकोप, इन जिलों में जारी अलर्ट जानें मौसम का पूरा हाल

पूर्व से पश्चिम तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहद परेशान हो रहे हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 14 June 2025, 3:04 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पूर्व से पश्चिम तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेदम महसूस कर रहे हैं। सड़कें भट्टी की तरह तप रही हैं। बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिले खासतौर पर लू की चपेट में हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक इन इलाकों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

उमस भरी गर्मी और लू जैसे हालात

जानकारी के मुताबिक, रविवार से प्रदेश के पूर्वी हिस्से से प्री-मानसून बूंदाबांदी के आसार हैं। 16 जून से पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडलों में बूंदाबांदी के संकेत हैं। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, झांसी, जालौन, अलीगढ़, मथुरा समेत बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के 19 जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में दिन में उमस भरी गर्मी और लू जैसे हालात रहेंगे और रातें भी सामान्य से अधिक गर्म रहेंगी। हालाँकि, इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ जिलों जैसे बलिया, मऊ, आज़मगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज आदि में।

गांव गांव जाकर लोगों को ओआरएस का पैकेट

नौतपा खत्म होने के बाद भी सूरज की तपिश के साथ उमस भरी गर्मी का सितम जारी है।गर्मी से जनजीवन बेहाल हो चुका है और लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।सुबह से ही बाजारों की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई देने लगा है।घरों व दफ्तरों में लगे पंखे व कूलर गर्मी से राहत दिलाने में नाकाम साबित हो रहे है।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को ओआरएस का पैकेट दिया जा रहा है

अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार..

दरअसल अमेठी जिले में गर्मी का प्रकोप चरम पर पहुंच चुका है।मौसम विभाग की माने जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है। गर्मी के टॉर्चर से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते लू गंभीर खतरा बना हुआ है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है।

Location : 

Published :