UP Teacher Transfer: बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा कदम, हजारों शिक्षकों के बदले गए विभाग

यूपी बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा तबादला हुआ है। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद ने 5378 शिक्षकों की तबादला सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार इन शिक्षकों को उनके नए स्थानों पर तैनात किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की यह कार्रवाई शिक्षकों के बेहतर प्रबंधन और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए की गई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 August 2025, 8:31 PM IST
google-preferred

Lucknow: यूपी बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा तबादला हुआ है। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद ने 5378 शिक्षकों की तबादला सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार इन शिक्षकों को उनके नए स्थानों पर तैनात किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की यह कार्रवाई शिक्षकों के बेहतर प्रबंधन और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए की गई है।

बताया गया है कि जिन स्कूलों का विलय निरस्त किया गया है, उनके शिक्षक अपने वर्तमान विद्यालयों में ही तैनात रहेंगे और उनका तबादला नहीं किया जाएगा। इससे उन शिक्षकों को राहत मिलेगी और उनके कार्यक्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी।

तबादला सूची में शामिल शिक्षकों को अपने नए पदस्थापन स्थानों की जानकारी जल्द ही मिल जाएगी। विभाग ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे नए स्थानों पर समय से पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। यह कदम प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और सभी क्षेत्रों में शिक्षक उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

गाजियाबाद में LLB छात्रा की हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष ने लूटी इज्जत, पुलिस ने FIR दर्ज करने में की आनाकानी

शिक्षक तबादले से जुड़ी पूरी जानकारी बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। शिक्षा विभाग लगातार ऐसी पहलों के जरिए शिक्षा क्षेत्र को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है।

Video: भूख, बेबसी और गंगा की बाढ़ ने छीन लिया सबकुछ… दर-दर भटक रहे चंदौली के ग्रामीण

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 8 August 2025, 8:31 PM IST