UP Politics: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी, अमेठी में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

विधानसभा चुनाव की तैयारी में समाजवादी पार्टी जुटी। चुनाव के पहले संगठन को मजबूत करने सपा के अमेठी प्रभारी बनाये गये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 6 June 2025, 4:39 PM IST
google-preferred

अमेठी:  विधानसभा चुनाव क पहले संगठन को मजबूत करने सपा के अमेठी प्रभारी बनाये गये अनिल सिंह वीरु आज अमेठी पहुँचे जहां उन्होंने सपा कार्यालय पर नेताओ और कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। अनिल सिंह वीरू के साथ पंधारी यादव भी जिले के प्रभारी बनाये गए है। इस दौरान प्रभारी ने कहा की अमेठी और गौरीगंज के दोनों बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त कराने के लिए सपा सदन में अपना काम कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, दरअसल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सपा ने संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। आज संगठन की बैठक की अद्यक्षता करने अमेठी पहुँचे जिले के प्रभारी अनिल सिंह वीरू ने समाजवादी पार्टी कार्यालय गौरीगंज सपा नेताओ और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

अमेठी का प्रभारी बनाया गया

जानकारी के मुताबिक, बैठक में जिलाध्यक्ष राम उदित यादव,महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह,जगदीशपुर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी विमला सरोज,जिला प्रवक्ता राजेश मिश्रा समेत सैकड़ो की संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।अनिल सिंह के साथ पंधारी यादव को भी अमेठी का प्रभारी बनाया गया है।

amethi

पांच स्तरीय संगठन

कार्यक्रम को लेकर अनिल सिंह वीरू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के सभी 75 जिले में संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ करने के लिए बनाये है। इसी कड़ी में हमे और पंधारी यादव को अमेठी का प्रभारी बनाया गया है। हमारा समाजवादी पार्टी का पांच स्तरीय संगठन है। जिसमे जिला कार्यकारिणी,नगर कार्यकारिणी,विधानसभा, ब्लाक और बूथ स्तरीय कार्यकारिणी है। हम संगठन को मजबूत करते हुए समाज के लोगों के पास जाएंगे और अपनी बात रखेंगे।

डबल इंजन की सरकार

प्रदेश में भाजपा सरकार को बने आठ साल हो गए है जबकि केंद्र में 11 साल हो गए है। अपने एजेंडे में प्रधानमंत्री ने जो बातें रखी लेकिन वो पूरी नही हुई। जिससे जनता अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रही है। हमे सबको यही बताना है कि डबल इंजन की सरकार ने किस तरह से समाज को ठगने का काम किया है। वहीं अमेठी के गौरीगंज और अमेठी विधायक के दलबदल पर प्रभारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने सिंबल से चुनाव लड़ाया था। लेकिन उन्होंने अपने दल के साथ विश्वासघात किया। सपा उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए सदन में अपना काम कर रही है।

Location : 

Published :