

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी है। वर्ष 2017 से जुलाई 2025 तक यूपी पुलिस ने 30,694 अपराधियों को गिरफ्तार, 9,467 को मुठभेड़ में घायल और 238 अपराधियों को मार गिराया है। अब तक 14,973 मुठभेड़ की कार्रवाई हो चुकी है।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत अपराधियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2017 से जुलाई 2025 तक प्रदेश में 30,694 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और 9,467 अपराधी मुठभेड़ों के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। इसके अलावा 238 अपराधियों को मुठभेड़ों में मार गिराया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, डीजीपी राजीव कृष्ण का कहना है कि यह सभी मुठभेड़ पूरी पारदर्शिता और कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई हैं, जिससे प्रदेश में कानून का राज कायम रह सके।
अब तक 14,973 मुठभेड़ की कार्रवाई
प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपराध और अपराधियों के प्रति सख्त रवैया अपनाया। उनकी नीति के तहत यूपी पुलिस ने अब तक 14,973 मुठभेड़ की कार्रवाई की है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जोन में एक्शन
अन्य प्रमुख जोनों में एक्शन
कमिश्नरेट सिस्टम में भी कार्रवाई तेज
अपराध के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि यूपी में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चाहे माफिया हो, गैंगस्टर या फिर किसी संगठित गिरोह के सदस्य, सरकार का मकसद साफ है: "अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश"।