

रायबरेली में डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए गए क़ृषि विभाग कर्मचारी को ग्रामीणों ने चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई की है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने कर्मचारी की तहरीर पर पिटाई में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश जारी कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
Raebareli News: रायबरेली में डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए गए क़ृषि विभाग कर्मचारी को ग्रामीणों ने चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई की है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने कर्मचारी की तहरीर पर पिटाई में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश जारी कर दी है। मामला सलोन थाना इलाके के अतागंज उसरी का है। यहाँ सलोन ब्लॉक में क़ृषि विभाग के प्राविधिक सहायक दुर्गेश पाण्डेय तैनात हैं।
प्रेमा ने चोर चोर का शोर मचाया
दुर्गेश पाण्डेय शुक्रवार को खसरा पड़ताल के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे करने अतागंज उसरी गांव गए थे। डिजिटल सर्वे में क्रॉप की फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड करनी होती है। उसी दौरान गांव की रहने वाली गीता पत्नी प्रेमा ने चोर चोर का शोर मचाया तो ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह वहाँ से बचकर दुर्गेश पाण्डेय थाने पहुंचे जहाँ उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक गीता पत्नी प्रेमा को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी है।
Haridwar News: जीएसटी दरो में कटौती पर हर की पैड़ी से उठी खुशियों की लहर, पढ़ें पूरी खबर
गांव के लोगों ने चोर समझकर किया ये हाल
ग्रामीणों ने बताया कि रायबरेली कृषि विभाग में सहायक कृषि के पद पर तैनात कर्मचारियों की गांव के लोगों ने चोर समझ कर जमकर पीट दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सलोन थाना अध्यक्ष राघवन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कृषि विभाग में तैनात कर्मचारी सहायक कृषि पद पर तैनात है जो की गांव में कार्य हेतु गया था गांव के लोगों ने चोर समझकर उसको पिटा है। तहरीर प्राप्त हो गई है आरोपी महिला गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लोगों की पहचान की जा रही है। तत्काल उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सलोन थाना क्षेत्र के अतागंज उसरी का है यह पूरा मामला हैं।