

यूपी के हमीरपुर जिले में सोते समय दो मासूम भाई बहनों को जहरीले सर्प ने डस लिया। बच्चों की हालत बिगडती देख परिजन दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। जिसके बाद दोनो बच्चों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
सांप काटने से मौत
हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में सोते समय दो मासूम भाई बहनों को जहरीले सर्प ने डस लिया। बच्चों की हालत बिगडती देख परिजन दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। जिसके बाद दोनो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मामला मुस्करा थानाक्षेत्र के इमिलिया गांव का है। जहां के निवासी रामराज प्रजापति के दो बच्चे रोहित उम्र 4 वर्ष और काजल उम्र 6 वर्ष बीती रात जमीन पर सो रहे थे। तभी इन्हें जहरीले सांप ने काट लिया। जिसके बाद दोनों बच्चों की हालत बिगडने लगी। यह देख परिजन दोनों बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें कानपुर ले जाने की तैयारी करने लगे।
Dussehra 2025: शस्त्र पूजन और रावण दहन के शुभ मुहूर्त, जानें पूरी विधि और महत्व
इसी बीच दोनों बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद इस गरीब परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में दोनो बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gorakhpur News: दहेज की मांग और प्रताड़ना से त्रस्त महिला ने किया ये कांड, जानें क्या है मामला?
गरीबी में किसी तरह परिवार का भरण पोषण
मृतक बच्चों के पिता रामराज प्रजापति ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। उसके पास रहने के लिए एक कच्चा मकान है। जिसमें वह परिवार के साथ रहता है। उसने बेबसी जाहिर करते हुए कहा कि घर में सोने के लिए चारपाई तक की व्यवस्था नही है। वह ऐसी गरीबी में किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहा है। उसने बताया कि वह ग्राम प्रधान से कई बार सरकारी आवास पाने की गुहार लगा चुका है। लेकिन उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सका।जिसके चलते उसे कच्चे और टूटे फूटे मकान में ही रहना पड रहा है। रामराज का साफतौर पर कहना है कि अगर उसे आवास मिला होता तो वह कच्चे मकान में नही रह रहा होता तो शायद आज उसके बच्चों की जान न गई होती।