

बरेली हिंसा को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि कोई भी सांप्रदायिक संवाद को बिगड़ने का कार्य करेगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी यह योगी की सरकार है इसमें कानून से ऊपर कोई नहीं है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली हिंसा को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि कोई भी सांप्रदायिक संवाद को बिगड़ने का कार्य करेगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी यह योगी की सरकार है इसमें कानून से ऊपर कोई नहीं है। उपद्रवियों पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर कहा कि धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई ।
कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ खड़ी
बिहार के चुनाव को लेकर राहुल गांधी कितने गंभीर हैं कि बार बार विदेश चले जा रहे हैं, पहले मलेशिया गए थे और अब साउथ अमेरिका चले गए पर कहा कि राहुल गांधी ने जबसे कांग्रेस का नेतृत्व संभाले है, कांग्रेस खत्म हो रही है, यूपी में वह पूरी तरह से समाप्ति की ओर है। बिहार में कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों के पीछे घूम रही है और जो भी पार्टियां हैं वह कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ खड़ी हुई है। सपा, जनता दल के पीछे चल रही है। देश में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाली पार्टी के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक बात कुछ और नहीं हो सकता। परिवहन मंत्री मंडलीय सड़क सुरक्षा की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
Maha Navratri 2025: अपने परिवार और दोस्तों के लिए नवमी 2025 को बनाएं खास, भेजें ये Messages
सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य
जानकारी के मुताबिक, मीरजापुर पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर मंडली समीक्षा बैठक किया मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की बैठक में अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट को हटाने हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर एक जन आंदोलन बनाने की जरूरत पर निर्देशित किया गया है । मीडिया से बात करते हुए बरेली हिंसा को लेकर कहा कि प्रदेश में योगी सरकार है और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है । सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य जो कोई भी करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
राहुल गांधी कितने गंभीर?
बिहार के चुनाव को लेकर राहुल गांधी कितने गंभीर हैं कि बार बार विदेश चले जा रहे हैं, पहले मलेशिया गए थे और अब साउथ अमेरिका चले गए पर कहा कि राहुल गांधी ने जबसे कांग्रेस का नेतृत्व संभाले है, कांग्रेस खत्म हो रही है, यूपी में वह पूरी तरह से समाप्ति की ओर है। बिहार में कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों के पीछे घूम रही है और जो भी पार्टियां हैं वह कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ खड़ी हुई है। सपा, जनता दल के पीछे चल रही है। देश में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाली पार्टी के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक बात कुछ और नहीं हो सकता ।