UP News: आशियाने के नाम पर ठगी का STF ने किया भंड़ाफोड़, लखनऊ से आरोपी गिरफ्तार

न्फा विजन प्रा.लि. कंपनी द्वारा आकर्षक और लुभावने ऑफर दिखाकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर ठगी करने वाले आरोपी प्रमोद कुमार को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 16 June 2025, 1:38 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इन्फा विजन प्रा.लि. कंपनी द्वारा आकर्षक और लुभावने ऑफर दिखाकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर ठगी करने वाले आरोपी प्रमोद कुमार को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्रोमद कुमार उपाध्याय पुत्र हरिद्वार उपाध्याय आवास विकास वृन्दावन योजना 3 सेक्टर-11 बी थाना पीजीआई लखनऊ मूल पता ग्राम खरौनी थाना बांसडीह जिला बलिया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बता दें कि ज्योतिनगर मोड़ के पास कान्हा उपवन थाना मोहनलालगंज के पास से गिरफ्तारी हुई है। दरअसल यूपी एसटीएफ ने कुछ दिनों से फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होनी की जानकारी मिली थी। ऐसे में एसटीएफ की टीम कार्यवाही में जुट गई थी। लखनऊ में ही एसटीएफ की टीम भ्रमणशील थी इस दौरान सूचना मिली की थाना मोहनलालगंज के कार्यलय पर महत्वपूर्ण अभिलेखों को हटाये जाने के लिए आरोपी प्रमोद कुमार उपाध्याय आने वाला है। ऐसे में टीम ज्योतिनगर मोड़ के पास थाना क्षेत्र मोहनलालगंज के से गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  गिरफ्तार प्रमोद उपाध्याय ने पूछताछ में बताया कि उसके बड़े भाई और उसके पिता द्वारा इन्फा विजन कंपनी स्थापति की गई थी। वह कंपनी का अधिकृत व्यक्ति था। ये सब मिलकर कमंनी के नाम जमीन खरीदकर कस्टमरों को प्लान बता कर बेचते थे । साथ ही इसके लिए वह भोले-भाले व्यक्तियों को लक्ष्य बनाकर उन्हें लुभावने ऑफर बताकर प्लॉट खरीदने के लिए मजबूर करते थे। साथ ही खुद को रियल एस्टेट कंपनी का प्रतिनिधि दर्शाते हुए प्लॉट की ब्रिकी करते थे।

ई लोगों को धोखा देकर आर्थिक लाभ

वहीं जब लोग प्लॉट की रजिस्ट्री करवा लेते थे। तब उन्हे उसकी जानकारी होती थी। ऐसे में पीड़ितो को न तो भूमि का कब्जा मिल पाता था और न ही निवेश की गई धनराशि मिल पाती थी। धोखाधड़ी उजागर होने के बाद पीड़ितों को आश्वासन दिया जाता था कि जल्द ही धनराशि वापस कर दी जाएगी। इसी तरह कई लोगों को धोखा देकर आर्थिक लाभ अर्जित करते थे। वहीं धोखाधड़ी से बेचे गए प्लाटों से धन अर्जित किया गया। इससे खलीलाबाद, प्रतापगढ़ व रक्सौल में स्थानो पर काम्पलेक्स आदि में इन्वेस्ट किया गया।

Chandauli News: शादी के 10 दिन बाद दुल्हन फरार, शॉपिंग के बहाने पति को छोड़ा, पहले भी प्रेमी संग भाग चुकी है युवती

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 16 June 2025, 1:38 PM IST