

यूपी के चंदौली जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नई नवेली दुल्हन शॉपिंग के बहाने पति को छोड़ लापता हो गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)
चंदौली: जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शादी के महज 10 दिन बाद एक नवविवाहिता पति को शॉपिंग के दौरान चकमा देकर फरार हो गई। मामला क्षेत्र के सैदपुरा गांव का है, जहां 4 जून को एक युवक की शादी मवई खुर्द गांव की युवती से बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद दुल्हन सामान्य रूप से अपने ससुराल में रह रही थी, लेकिन 14 जून को वह अपने पति के साथ बाजार गई और वहीं से लापता हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बताया जा रहा है कि 14 जून को दुल्हन अपने पति के साथ मुगलसराय मार्केट में शॉपिंग करने गई थी। इसी दौरान वह किसी बहाने से अलग हो गई और फिर वापस नहीं लौटी। पति ने काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। परिवार वालों ने मुगलसराय थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है और एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।
मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि युवती पूर्व में भी एक बार प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। परिजन उसे मुंबई से वापस ले आए थे और इसके बाद जल्दबाजी में उसकी शादी तय कर दी गई थी। अब यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वह दोबारा उसी प्रेमी के साथ भागी हो सकती है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)
परिजनों का कहना है कि उन्होंने युवती को समाजिक बदनामी से बचाने और उसके भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से उसकी शादी जल्दी करा दी थी। लेकिन जिस तरह से वह दोबारा फरार हुई है, उससे पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है।
मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि, परिवार की ओर से सूचना दी गई है। युवती की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी खोजबीन जारी है। अगर किसी भी तरह की आपराधिक साजिश या प्रेम प्रसंग की बात सामने आती है, तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लड़की के ससुराल पक्ष में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। पति और उसके परिवारजन इस घटना से बेहद आहत हैं और युवती की हर संभव तलाश में जुटे हुए हैं।
पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। वहीं, परिजन भी सोशल मीडिया और जान-पहचान के जरिए युवती का सुराग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि युवती की यह हरकत प्रेम प्रसंग का हिस्सा थी या किसी अन्य कारण से उसने यह कदम उठाया है।