UP News: सोनभद्र में अधिकारियों ने पकड़ी फेसबुक पर देश विरोधी गतिविधियां, तीन युवकों पर कार्रवाई जारी

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, एक युवक ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करके खुद को मुसीबत में डाल लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 May 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: अनपरा थाने से जुड़ी इस घटना में स्थानीय युवक शब्बीर अंसारी और उसके दो साथी, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक विवादास्पद पोस्ट साझा किया था, को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस पोस्ट में पीएम मोदी (PM Modi) की छवि को पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम के साथ आपत्तिजनक तरीके से प्रस्तुत किया गया था, जिसके बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना शनिवार रात की है, जब युवकों ने यह पोस्ट साझा किया। जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, स्थानीय लोग उग्र हो गए और शब्बीर की दुकान पर पहुंच गए। लोगों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया और थाने ले गई। इसके बाद, व्यापार मंडल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी और कठोर कार्रवाई की मांग की।

पाकिस्तान में बनी आईडी से शेयर किया पोस्ट

व्यापार मंडल के सदस्यों में से एक गोपाल गुप्ता ने कहा कि आरोपी ने पीएम मोदी के खिलाफ एक वीडियो पाकिस्तान में बनी आईडी से शेयर किया था। उन्होंने मामले की गंभीरता को बताते हुए कहा, हमने आरोपी से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया। उसका मोबाइल चेक करने पर विभिन्न भारत विरोधी पोस्ट (Anti-India Post) मिले। ये पोस्ट यह संकेत करते हैं कि वह भारत की गोपनीय सूचनाओं को भी दुश्मन देश को दे सकता है।

जानिए पूरा मामला

इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने भी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि शनिवार को अशोक चौरसिया ने तहरीर दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि शब्बीर अंसारी, जुबेर अंसारी और इज़हार नूरिया ने सोशल मीडिया पर देशद्रोह से संबंधित पोस्ट किया है। जांच के दौरान उनके द्वारा शेयर की गई फेसबुक आईडी से केवल भारत विरोधी पोस्ट ही मिलीं।

एएसपी ने कहा, "इन पोस्टों को देखकर यह प्रतीत होता है कि आरोपी संभवतः भारत की गोपनीय जानकारी को दुश्मन देश को दे रहे हैं। इस आधार पर, हमें तहरीर मिली है और मामले में 78/25, 353, 2, 196, 1A, 35 के तहत बीएनएस पंजीकृत कर लिया गया है। सभी तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद से फिलहाल क्षेत्र में स्थिति अब सामान्य है, और अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 11 May 2025, 1:33 PM IST

Advertisement
Advertisement