

प्रतापगढ़ बुधवार की सुबह हुई बारिश के चलते लालगंज तहसील क्षेत्र के नगरीय और ग्रामीण अंचलों में हुए जलजमाव से लोग काफी ज्यादा परेशान दिखे।
ग्रामीण इलाकों की बिगड़ी सूरत
UP Weather Update News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ बुधवार की सुबह हुई बारिश के चलते लालगंज तहसील क्षेत्र के नगरीय और ग्रामीण अंचलों में हुए जलजमाव से लोग काफी ज्यादा परेशान दिखे। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना तहसील में आने वाले वादकारियों व अधिवक्ताओं को करते देखा गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,तहसील में गांठ भर पानी के कारण प्रशासनिक एवं न्यायिक कामकाज भी प्रभावित हुआ दिखा। अधिवक्ताओं ने जलभराव को देखते हुए न्यायिक कामकाज से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया। इसके कारण न्यायिक कामकाज नहीं हो सका।
तहसीलदार कोर्ट पहुंचने के लिए भी सम्पर्क मार्ग
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि बरसात में आये वादकारियों को निराश वापस लौटते भी देखा गया। वहीं इस समस्या को लेकर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि कई बार अधिकारियों का ध्यान दिलाये जाने के बावजूद मुख्य मार्ग से एसडीएम तथा तहसीलदार कोर्ट पहुंचने के लिए भी सम्पर्क मार्ग का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।
पानी जमा होने से राहगीरों को परेशानी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, यही हाल लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी देखा गया है। अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को हलाकान होते देखा गया। लालगंज घुइसरनाथ रोड पर भी बारिश का पानी जमा होने से राहगीरों को परेशानी में देखा गया। नगर के नेताजीपुरम में भी जलभराव की समस्या को लेकर लोग परेशान दिखे।
गौरतलब है कि बारिश का मौसम चल रहा है, जोकि कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिल जाती है। मगर कुछ विकास के दावे करके लोगों की सेवा करने वाले ये भूल जाते है कि लोग किन समस्याओंं से झूझ रहे हैं। दरअसल, बारिश से क्चची सड़क या टूटी सड़क पर पानी भरना आम हो जाता है। मगर इसकी जिम्मेदारी किसकी होती है? लोग अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक चुनते हैं। पर जब उनकी ये सारी समस्या सामने आती है। तो फिर इसका समाधान क्यों नहीं होता? ये सवाल किसी एक क्षेत्र का नहीं है ब्लकि ऐसे कई क्षेत्र देखने को बारिश के मौसम में देखने को मिल जाते हैं।
नेपाल से गोरखपुर तक चरस का काला कारोबार ध्वस्त, STF की सर्जिकल स्ट्राइक, इंटरनेशनल तस्कर धराए!