UP News: रायबरेली में भाजपा नेता की दबंगई! गांव वाले ने लगाई गुहार, जानें क्या है पूरा मामला

जनता अपनी समस्या के लिए अपने क्षेत्र में  जनप्रतिनिधि चुनते हैं ताकि उस क्षेत्र का विकास हो सकें। मगर कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे हैं, जो क्षेत्र का विकास ना करके खुद के विकास में लग जाते हैं। ऐसे ही  उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 9 September 2025, 6:47 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनता अपनी समस्या के लिए अपने क्षेत्र में  जनप्रतिनिधि चुनते हैं ताकि उस क्षेत्र का विकास हो सकें। मगर कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे हैं, जो क्षेत्र का विकास ना करके खुद के विकास में लग जाते हैं। ऐसे ही  उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां  संपूर्ण समाधान दिवस में किसानों का दर्द गूंजा। एडीएम के सामने भूमाफिया पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली जिले में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में किसानों की समस्याएं प्रमुखता से सामने आईं। पूरे मोहनसिंह गांव के किसान विजय बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी के समक्ष गंभीर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि गांव की करीब पांच बीघा सरकारी ऊसर भूमि पर भूमाफियाओं ने फर्जी बैनामा करा लिया है।

UP News: मनमानी फीस…बच्चों के महंगे स्कूल ड्रेस, पीड़ित ने लगाई एसडीएम से गुहार

मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को जांच के आदेश

जानकारी के मुताबिक,  किसान विजय बहादुर सिंह ने कहा कि करोड़ों की कीमत वाली इस जमीन को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कब्जा कर अपनी माता के नाम रजिस्ट्री करा ली है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को जांच के आदेश दिए और कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने साफ किया कि भूमाफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। समाधान दिवस में जिलेभर से कुल 97 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 11 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अधिकांश मामले भूमि विवाद, राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़े रहे।

उनकी भूमिधरी जमीन

वहीं इस मामले को लेकर  भाजपा नेता दिलीप यादव ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोपी निराधार हैं। जिस जमीन की बात की जा रही है वह उनकी भूमिधरी जमीन है। उनकी छवि खराब करने के लिये यह सब आरोप लगाया गया है।

UP News: रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य और परिवार पर लगा ये गंभीर आरोप, जानें पूरी खबर

 

Location :