

रायबरेली में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर कल दस तारीख़ को यहाँ पहुँच रहे हैं। राहुल गाँधी दौरे के पहले दिन जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर कल दस तारीख़ को यहाँ पहुँच रहे हैं। राहुल गाँधी दौरे के पहले दिन जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे वहीं गोरा बाजार चौराहे पर लगे नवनिर्मित अशोक स्तम्भ का लोकार्पण भी करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहुल गाँधी के दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकरी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने बताया कि दस सितंबर को राहुल गांधी हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह प्रजापति समाज के लोगों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे।
UP News: रायबरेली में भाजपा नेता की दबंगई! गांव वाले ने लगाई गुहार, जानें क्या है पूरा मामला
राहुल गांधी जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा
दोपहर में राहुल गांधी गोरा बाजार चौराहे पर नव निर्मित अशोक स्तंभ का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात राहुल गाँधी मुलिहामऊ गांव में स्थित वीरा पासी ग्राम वन में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। दौरे के दूसरे दिन 11 सितंबर को राहुल गांधी जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए होने वाली ‘दिशा’ (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के बाद राहुल लखनऊ होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली
जानकारी के मुताबिक, कि नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। राहुल गांधी 10 व 11 सितम्बर को रायबरेली में विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे साथ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ बैठक भी करेंगे।